मुलायम का कुनबा लोकसभा चुनाव की तैयारी में उतरा

मुलायम का कुनबा लोकसभा चुनाव की तैयारी में उतरा, अक्षय यादव फिरोजाबाद से, अखिलेश आजमगढ़ से, धर्मेन्द्र यादव बदायूँ से लड़ेंगे चुनावी जंग। सपा में कई दिनों से सीटों उठा पटक चल रही है। अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं। उनकी नजर आजमगढ़ सीट पर है। शिवपाल लोकसभा चुनाव लड़कर अपने बेटे आदित्य के लिए जगह बनाने के मूड में हैं। वे चाहते हैं कि उनकी खाली की हुई जसवंतनगर सीट से बेटा आदित्य विधानसभा पहुंच जाए।

अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव फिर बदायूं से चुनाव लड़ेंगे। वे वहां से दो बार सांसद रह चुके हैं। अखिलेश के चचेरे भाई अक्षय यादव को फिरोजाबाद से चुनाव लड़ने को कहा गया है। उन्होंने अपना चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है।

पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव लड़ेंगे या वे बस चुनाव प्रचार करेंगे इस पर अभी कुछ तय नहीं है। सूत्रों का कहना है कि रामगोपाल यादव को संत कबीर नगर से चुनाव लड़ाने पर विचार हो रहा है। यहां से संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद बीजेपी के सांसद हैं।

SHARE