महिला समन्वय समिति शिकोहाबाद द्वारा शिकोहाबाद नारायण इंटर कॉलेज के मैदान में तरूणी सम्मेलन सम्पन्न

फिरोजाबाद।

महिला समन्वय समिति शिकोहाबाद द्वारा आयोजित तरूणी सम्मेलन शिकोहाबाद नारायण इंटर कॉलेज के मैदान में हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के रूप जुडिशियल अफ़सर सिविल जज सौम्या मिश्रा ने तरुणियो को कानून एवं न्याय के विषय में बताते हुए कहा कि लड़कियों को बिना डरे लड़को के बराबर मेहनत करनी चाहिए ताकि वह किसी भी क्षेत्र में पीछे ना रह सके।

महिला थानाध्यक्ष रंजना गुप्ता ने तरुणियों को सेल्फ़ डिफ़ेन्स की जानकारी देते हुये पुलिस सहायता टोल फ़्री नम्बर के उपयोग के बारे में बताया मुख्य अतिथि मैत्री पालीवाल जी ने तरुणियो को दृढ़ संकल्प के साथ अनुशासन में रहते हुए आगे बढ़ाने की बात कही उन्होंने कहा कि बच्चियाँ जब मार्ग से भटक जाती है, तब लव जिहाद जैसे कुदृश्य से समाज में देखने को मिलते हैं।

हमें सजग रहने की आवश्यकता है बहन पार्वती ने भविष्य के भारत में तरुणियो की भूमिका के विषय में बताया अन्य विद्यालयों से आई हुई तरुणियों ने धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मंच का समा बांधा। इस मौके पर डॉ. विभूति वर्मा डॉ स्नेह लता चतुर्वेदी, माला गुप्ता, श्रद्धा तोमर , गरिमा, सीमा मिश्रा शिव भदोरिया एड., निशी शर्मा एड. शिकोहाबाद नगर पालिका अध्यक्ष रानी गुप्ता सिरसागंज नगर पालिका अध्यक्ष रंजन सिंह नीता धनगर रुचि चतुर्वेदी पूजा शर्मा पलक शुक्ला कनिष्क शर्मा श्वेता शर्मा, गौरांगी मिश्रा, अनुराधा, शिवानी, निलेश, मिथलेश, रश्मि सिंह, वर्चस्वी, ऊर्जा, धरा एवं अन्य विद्यालयों से सैकड़ों की संख्या में बहने उपस्थित रही।

SHARE