उपाध्याय पैरामाउंट क्लासेस में 10वी कक्षा के विद्यार्थियों की फेयरवेल आयोजित

आगरा।

उपाध्याय पैरामाउंट क्लासेस में 10वी कक्षा के विद्यार्थियों की फेयरवेल आयोजित कर विद्यार्थियों को परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं मिष्ठान व टीका लगा कर दी गई। विद्यार्थियों ने इंस्टिट्यूट में बिताई हुई यादों को साझा किया।

उपाध्याय पैरामाउंट क्लासेस के डायरेक्टर डॉ सुनील उपाध्याय ने सभी विद्यार्थियों को अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर डायरेक्टर डॉ सुनील उपाध्याय, पलाश अग्रवाल, संस्कृति तिवारी, मनशा शर्मा, रौनक लालवानी, अन्नी खंडेलवाल , विशाल कुमार, हर्षित सिंह आर्यन सिसोदिया, हर्ष अग्रवाल , संस्कृति सहगल देवांश दीक्षित, मीत गर्ग, यश अग्रवाल, अनन्या सिंह, ऋषिका वर्मा, नेहा सिंह, रीतांशी शर्मा, भास्कर शर्मा,शुभम जयंत मित्तल, बाबू सागर, शौर्य सिंह आदि उपस्थित रहे।

SHARE