संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से संस्था समर्पण सेवा संस्थान गोमती नगर द्वारा बाल रंग मंच उत्सव सम्पन्न

लखनऊ।

संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से संस्था समर्पण सेवा संस्थान गोमती नगर द्वारा बाल रंग मंच उत्सव पर आधारित रंगमंचीय कार्यक्रम बालमीकि रंगशाला लखनऊ के प्रेक्षाग्रह में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्री अमित दीक्षित “राम जी” (श्रेष्ठ लेखक,अभिनेता,निर्देशक व नौटंकी विशेषज्ञ) उपस्थित हुए। दीप प्रज्वलित के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य, गायन, नाटक, गीत आदि की सुन्दर प्रस्तुति बाल कलाकारो द्वारा किया गया।

विभिन्न विधओं से सुसज्जित लोकगीत की प्रस्तुति नृत्य कला के साथ लोक गायक श्री संतोष व नीतू सिंह लोक गायिका ने प्रस्तुति किये।गायन वादन एवं नृत्य कला का संगम आज के कार्यक्रम में देखने को मिला। बाल कलाकारो ने देशभक्ति व सोशल मीडिया पर आधारित नाटक प्रस्तुति किया। देशभक्ति गीत, भजन लोकगीत की सुन्दर प्रस्तुति श्रीमती रेखा,गीता व नीलू जी ने दिया।कर्णप्रिय लोकगीतों के संयोग श्रृंगाररस से भरपूर गीतो से दर्शकदीर्घा अत्यधिक प्रभावित रहा और बाल कलाकारो समेत सभी का स्वागत, अभिनन्दन व आभार संस्था की अध्यक्ष व अपने समूह के साथ प्रशंसा की। मंच का संचालन श्री राम दयाल मौर्य (प्रबन्धक) प्रकाश बाल विद्या इंटर कालेज गोमती नगर लखनऊ ने किया। मुख्य रूप से आयोजक मधु शर्मा स्वयं व अपने समूह आदि के साथ उपस्थित रही।मुख्य अतिथि समेत सभी कलाकारो को अंगबस्त्र,पुरस्कार व प्रशस्ति देकर सम्मानित किया।

   कार्यक्रम के अन्त में मधु शर्मा ने स्वयं  व अपने समूह आदि की तरफ से सभी आगन्तुकों, बालकलाकारो व पत्रकारबन्धुओ एवं दर्शकदीर्घा को धन्यबाद देतु हुए पुन: आभार व्यक्त करते हुए सफल कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की व सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
SHARE