आगरा।
जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य पर आधारित कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी व अन्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। आगरा के होटल भावना क्लार्क के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारियों और पैरामेडिकल कर्मियों व अन्य सम्बद्ध कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लू लगने, हीट स्ट्रोक, पर्यावरण की स्वच्छता आदि बिंदुओं पर कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। सभी चिकित्सा केंद्रों, हस्पतालों, डिस्पेंसरियों आदि में सभी आवश्यक दवाओं की भरपूर मात्रा की सप्लाई सुनिश्चित करना, सभी केंद्रों में पर्याप्त स्वच्छ जल की व्यवस्था करना, सभी मरीजों को पर्याप्त बैड की उपलब्धता सुनिश्चित करना आदि विषयों पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया।
कार्यक्रम में आर एच एफ पी टी सी के प्रधानाचार्य डॉ अजय ओहरी, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ सीएल यादव, डॉ सलोनी, पंकज जायसवाल, सुधीर शर्मा, गजेंद्र प्रताप एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी व चिकित्सा अधिकारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।