होम

इंटिएक्सलैंट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री,(आईसीसीआई) मंथन में यूएन के अधिकारी अपने विचार रखेंगे

-यूएन में कार्यरत अधिकारी अपने विचार रखेंगे

-उरुग्वे में निवेश को इच्छुक व्यवसायी के लिए अवसर दिला रहा है संस्था

नईदिल्ली-

भारत की 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की आकांक्षा है और इस महत्वाकांक्षा को साकार करने के लिए उसे क्या करना चाहिए। भारत और दुनिया भर के नीति निर्णायक सरकार और उद्योग जगत की शीर्ष हस्तियां इसी सप्ताह शनिवार यानि 23 मार्च को वेबिनार के एचआर मंथन में इस प्रश्न पर विचार-विमर्श करने के लिए जुटेंगे। साप्ताहिक सम्मेलन का आयोजन है जो इंटिएक्सलैंट चैबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के बैनर तले किया जा रहा है। इस आयोजन में यूएन ऑर्गनाइजेशन में यूथ इंपारमेंट में कार्य करने वाले अधिकारी अपने विचार रखेंगे। इसके अलावे कॉरपोरेट में कार्य करने वाले बड़े अधिकारी के साथ साथ एचआर में कार्यरत अधिकारीगण अपने विचार रखेंगे। आखिर कैसे विकसित भारत में कैसे सबका योगदान बनी रहे।

इंटिएक्सलैंट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री प्रत्येक सप्ताह विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभिन्न विषयों पर लगातार कार्य कर रहा है।

 उरुग्वे में निवेश करने वाले व्यवसायी के लिए विशेष अवसर दिला रहा है इंटिएक्सलैंट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री। इसके लिए भी विशेष कार्य करने को तैयार है आईसीसीआई

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *