आरटीओ कार्यालय से हुआ सड़क सुरक्षा पखवाड़े का आगाज

फिरोजाबाद।

सहायक संभागिक कार्यालय सिविल लाइन से सोमवार को सड़क सुरक्षा पखवाड़े का शुभारंभ किया गया जो की 22 अप्रैल से प्रारंभ होकर 4 मई तक जनपद भर में चलाया जाएगा जिसके तहत कॉलेज के विद्यार्थियों व सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर्स के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान आरटीओ सुरेश चंद्र यादव ने कहा कि वर्तमान में चल रही लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 तथा इस सीजन में चल रहे वैवाहिक व धार्मिक आयोजनों के कारण सड़कों पर ज्यादा आवागमन होने की प्रबल संभावनाओं की दृष्टिगत समस्त स्टेक होल्डर विभागों के सहयोग से सड़क सुरक्षा पकवाड़ा 22 अप्रैल से 4 मई तक जनपद भर में चलाया जाएगा, इसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराकर लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर आर आई अखिलेश यादव व पुलिस निरीक्षक यातायात ने भी सड़क सुरक्षा नियमों को विस्तार बताते हुए बड़ी संख्या में उपस्थित सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर्स व कॉलेज के विद्यार्थियों को जागरूक किया। उन्होंने कहा की आप यहां से जाकर अपने घर व कॉलोनी के लोगों एवं अपने मित्रों को भी यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करें।

SHARE