पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्यालय जिला बचत विभाग कनिष्ठ सहायक की अनूठी पहल, सेवानिवृत होने से पूर्व, संस्था को दान किए 100 पौधे

फिरोजाबाद।

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक नई सोच के साथ अनूठी पहल की शुरुआत करते हुए कार्यालय जिला बचत विभाग कनिष्ठ सहायक सुशीला त्रिवेदी ने सेवानिवृत होने से एक दिन पहले सामाजिक संस्था जनआधार कल्याण समिति सचिव को 100 पौधे दान किए जिन्हें, प्लांटेशन की योजना बनाते हुए शीघ्र ही सुरक्षित स्थान पर लगाए जाएंगे जो सेवानिवृत होने वाले अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए प्रेरणा प्रद है।

उपनिदेशक बचत आगरा मंडल आगरा प्रभात मिश्र ने बताया कि पेड़ लगाना सिर्फ सजावट नहीं होती है बल्कि यह गर्मी के विरुद्ध एक आंदोलन का काम करती है। वृक्ष गर्मी के खिलाफ हमारी पहली पंक्ति के योद्धा है। हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर एक सुरक्षित भविष्य के निर्माण के लिए अग्रसर होना चाहिए। आज हम जो पौधा लगाते हैं ठंडे मौसम की गारंटी होता है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रवीन कुमार शर्मा, समाज सेविका एवं सेल्स मैनेजर आदित्य कैपिटल जिम्मी गुप्ता, आकाश कुमार सिंह, आलोक कुमार व फरहान उपस्थित रहे।

SHARE