क्षत्रिय-सभा’ शाखा अर्जुंन नगर, आगरा द्वारा आज महाराणाप्रताप जी की 484 वीं जयंती मनायी गयी

क्षत्रिय-सभा की अर्जुंन नगर आगरा शाखा द्वारा 9जून2024 को महाराणाप्रताप जी की 484 वीं जयंती मनायी गयी। इसके लिए आगरा के मदर्स लैप पब्लिक स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रमं में अपने विचार व्यक्त करते हुए शाखा के अध्यक्ष एडवोकेट देवेशप्रताप सिँह परिहार ने कहा कि आज भी महाराणा के विचार प्रासंगिक हैं! राष्ट्रभक्ति और देश-सेवा की प्रेरणा हमें महाराणा प्रताप जी के जीवन चरित्र से मिलती है कि किस प्रकार उन्होने स्वतँत्रता के ध्वज को अनेकों कठिनाइयों का सामना करते हुए भी सदैव ऊँचा रखने का जीवन पर्यन्त्र प्रयास किया !

कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये !
जिसमें मुख्य संरक्षक ठा. शिवचरन सिंह सिकरवार, संरक्षकद्वय ठा. विनय सिंह परमार व ठा. सुखेन्द्र सिंह गौर, संगठनमंत्री ठाकुर रामकुमार सिंह परमार व संयुक्त-सचिव ठा. राजीव सिंह सिसोदिया आदि प्रमुख थे

अन्त में सभी ने प्रण लिया कि महाराणा प्रताप जी द्वारा दिये हुए अटूट-राष्ट्रभक्ति के विचार को समग्र देश में प्रचारित व प्रसारित किया जायेगा

SHARE