नई दिल्ली।
प्रियंका वाड्रा की चुनावी राजनीति की पारी शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है। मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी के शीर्षस्थ नेताओं के साथ बैठक के बाद राहुल के रायबरेली से सांसद बने रहने और प्रियंका को वायनाड से उपचुनाव में उम्मीदवार बनाने का एलान किया।
लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी रायबरेली और वायनाड, दोनों सीटों से भारी मतों से चुनाव जीते हैं, लेकिन अब नियमानुसार उन्हें 18 जून तक अपनी एक सीट छोड़नी है। अतः उन्होंने वायनाड लोकसभा सीट छोड़ने का निर्णय किया है।
खरगे ने अपने आवास 10 राजाजी मार्ग पर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ दो घंटे से अधिक लंबी बैठक की। इस बैठक में ही राहुल के रायबरेली सीट रखने तथा वायनाड से प्रियंका गांधी को उतारने का फैसला लिया गया।