राज्यसभा उपचुनाव के लिए 12 सीटों पर निर्विरोध चुनाव हुआ, इनमें से 9 भाजपा ने जीती

राज्यसभा उपचुनाव के लिए 12 सीटों पर निर्विरोध चुनाव हुआ, इनमें से 9 भाजपा ने जीती हैं। जबकि कांग्रेस एक, एनसीपी अजित पवार गुट के एक और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के एक उम्मीदवार की जीत हुई है। राज्यसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारी वापस लेने की आज आखिरी तारीख थी। इसी के साथ राज्यसभा में बीजेपी सदस्यों की संख्या बढ़कर 96 पहुंच गई है। वहीं एनडीए की बात करें तो राज्यसभा सदस्यों की संख्या 112 हो गई है।

राज्यसभा में 245 सीटें हैं, हालांकि वर्तमान में आठ सीटें खाली हैं। चार जम्मू-कश्मीर से और चार मनोनीत सदस्यों का पद खाली है। सदन की मौजूदा सदस्य संख्या 237 के साथ बहुमत का आंकड़ा 119 है। राज्यसभा के कई सदस्यों को लेकसभा सदस्य बन जाने के बाद कई सीटें खाली हुई थीं। खाली हुई सीटों अब चुनाव कराया गया है। जिसमें सभी सदस्य निर्विरोध सांसद निर्वाचित हुए हैं।

SHARE