ट्रंप की जीत शेख हसीना के ल‍िए भी खुशखबरी लेकर आई है, पूरा खेल बदलने वाला है, भारत का दबदबा एक बार फ‍िर बढ़ेगा

ट्रंप की जीत शेख हसीना के ल‍िए भी खुशखबरी लेकर आई है, पूरा खेल बदलने वाला है,भारत का दबदबा एक बार फ‍िर बढ़ेगा। यह साबित हो चुका है क‍ि पूर्व राष्‍ट्रपत‍ि जो बाइडन ने एक खास रणनीत‍ि के तहत शेख हसीना सरकार का तख्‍तापलट करवाया। उन्‍हें अपना ही देश छोड़कर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। इससे भारत को झटका लगा।

बांग्‍लादेश की राजनीत‍ि पर नजर रखने वालों का मानना है क‍ि ट्रंप की जीत से पूरा खेल बदलने वाला है। एक बार फ‍िर बांग्‍लादेश में भारत का दबदबा होगा। यह जीत शेख हसीना के ल‍िए भी खुशखबरी लेकर आई है। इतना ही नहीं, ट्रंप की जीत से शेख हसीना की पार्टी का भी मनोबल बढ़ेगा। वे फ‍िर से सत्‍ता हास‍िल करने की कोश‍िश करेंगे।

शफकत रब्बी ने लिखा, शेख हसीना के रणनीत‍िकार बीजेपी से जुड़े प्रवासी भारतीयों के माध्‍यम से ट्रंप प्रशासन तक आसानी से पहुंच बना लेंगे। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न और बढ़ते इस्‍लामी आतंकवाद का जिक्र कर वे ट्रंप को समझाने की कोश‍िश करेंगे क‍ि फ‍िर शेख हसीना को वहां भेजने की कोश‍िश की जाए। इसके बाद ट्रंप सरकार शेख हसीना की बांग्‍लादेश वापसी का दबाव बना सकती है।

डोनाल्‍ड ट्रंप खुलकर कह चुके हैं क‍ि बांग्‍लादेश में हिन्‍दुओं का उत्‍पीड़न वे बर्दाश्त नहीं करने वाले। शेख हसीना के सहयोग‍ियों और ट्रंप प्रशासन में सीधा दखल रखने वाले प्रवासी भारतीयों के बीच घन‍िष्‍ट रिश्ता है। इसका वे फायदा उठाएंगे। ट्रंप अपने पहले कार्यकाल में भी इस्‍लामी कट्टरपंथ के खात्‍मे की बात कहते रहे हैं। वहां की मीडिया का रुख भी बदल जाएगा और इन सबका फायदा शेख हसीना की पार्टी को मिलेगा।

SHARE