Health अन्तर्राष्ट्रीय फिरोजाबाद लखनऊ स्वास्थ्य होम

चीन में फैल रहा है नया HPMV वायरस, कोविड की तरह घातक, भारत ने कहा – घबराने की बात नहीं 

चीन में फैल रहा है नया HPMV वायरस, कोविड की तरह घातक, भारत ने कहा – घबराने की बात नहीं है। मीडिया रिपोर्ट ने चीन के विभिन्न हिस्सों में बीमारी के फैलने की पुष्टि की है – 16 से लेकर 22 दिसंबर के डेटा से पता चलता है कि HPMV सहित सांस लेने वाले संक्रमणों में वृद्धि हुई है। हाल के मामलों में मुख्य रूप से 14 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति शामिल हैं। न्यूज नाइन की एक रिपोर्ट रॉटर्स की रिपोर्ट पर इस बात की पुष्टि कर रही है।

यह एक सांस से जुड़े रोग का ही वायरस है, जो किसी को प्रभावित करता है, तो उसे खांसी, छींक, कफ और बुखार आता है। दरअसल, इसमें भी कोरोना वायरस की तरह इम्यूनिटी पर अटैक करता है। इसके शुरुआती संकेतों को दिखने में 3 से 5 दिन का समय लगता है। जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर होती है, उन्हें यह वायरस अपनी चपेट में ले सकता है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *