दुनिया की अरबपति महिलाएं भी आएंगी कुंभ मेले में, इनमें एप्पल की मालकिन लॉरेन पॉवेल जॉब्स, विख्यात अरबपति समाजसेविका सुधामूर्ति,  समूह की चेयरपर्सन रहीं सावित्री देवी जिंदल, हेमा मालिनी भी हैं शामिल

प्रयागराज।

दुनिया की अरबपति महिलाएं भी आएंगी कुंभ मेले में, इनमें एप्पल की मालकिन लॉरेन पॉवेल जॉब्स, विख्यात अरबपति समाजसेविका सुधामूर्ति,  समूह की चेयरपर्सन रहीं सावित्री देवी जिंदल, हेमा मालिनी भी शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, पीट बटिगिग और कमला हैरिस जैसी हस्तियों के राजनीतिक-सामाजिक अभियानों में हिस्सा ले चुकीं एप्पल की मालकिन पौष पूर्णिमा पर प्रथम डुबकी के साथ कल्पवास भी करेंगी।

विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक आयोजन में दुनिया की जिन अरबपति महिलाओं के लिए संगम की रेती पर महाराजा डीलक्स के अलावा अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त कॉटेज लगाए जा रहे हैं।

महाकुंभ 2025 में केवल परंपरा और आस्था का प्रतीक नहीं रहेगा, बल्कि यह आधुनिकता और वैश्विक सशक्तिकरण का भी मंच बनेगा। एप्पल की मालकिन लॉरेन पॉवेल जॉब्स और दुनिया को चलाने वाली कई अरबपति महिलाएं भी यहां कल्पवास करेंगी।

SHARE