आगरा- रविवार को उपाध्याय पैरामाउंट इंस्टिट्यूट में सीनरी विद्यार्थियों का फतेहाबाद स्थित स्काई रेस्टोरेंट में विदाई समारोह आयोजन किया गया।
विद्यार्थियों ने फेयरवेल पार्टी में एक दूसरे के साथ बीताये अच्छे पलों को साझा किया। कार्यक्रम का शुभारंभ इंस्टिट्यूट डायरेक्टर डॉ सुनील उपाध्याय ने किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने डांस, सिंगिंग, कैट वॉक व अन्य प्रोग्राम की प्रस्तुति कर अपने टैलेंट का खूब प्रदर्शन किया।
डायरेक्टर डॉ सुनील उपाध्याय ने सभी विद्यार्थियों को अच्छे अंक प्राप्त करने की शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उपस्थित रहे डॉ सुनील उपाध्याय, मनोज बघेल, वृतिका सागर, प्रचिका, अंशिका, मानवेंद्र सिंह, ईशा पाठक, सागर, ओजस्वी, युवराज दीक्षित, निमिषा, नीलबदलानी, सृष्टि माथुर, ऋषि आदि