आगरा में आप्टा ने किया कंबल वितरण

आगरा प्रोग्रेसिव टीचर्ससंगठन (आप्टा) के द्वारा चलाई जा रही कृष्ण सुदामा योजना के तहत शिक्षकों ने सर्दी से बचने के लिए जरूरतमंद लोगों को एमजी रोड ,एसएन मेडिकल कॉलेज के सामने व अन्य स्थलों पर कंबल वितरण किया।

संस्था के संस्थापक व संयोजक डॉ सुनील उपाध्याय ने बताया की आप्टा के द्वारा कृष्ण सुदामा योजना के तहत वीक में दो दिन आगरा में अलग-अलग स्थानों पर जरूरतमंद लोगोंको भोजन व कंबल वितरण किया जाएगा इसमें आप्टा से संबंधित 500 से अधिक शिक्षण संस्थानों का रहेगा सहयोग उपस्थित रहे संस्थापक व संयोजक डॉ सुनील उपाध्याय, अध्यक्ष डॉ मोहित दीक्षित महासचिव मुकेश मिरचंदानी , कोषाध्यक्ष वैभव बंसल, संतोष गुप्ता राजकुमार गुप्ता डॉ दयाल ,नीरज शर्मा आदि

SHARE