सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम 5 दिन की भारत यात्रा पर, भारत – सिंगापुर के द्वीपक्षीय संबंधों के 60वर्ष, सेमीकंडक्टर, औद्योगिक पार्क, कौशल विकास, डिजिटलीकरण और व्यापार विकास में बढ़ेगी साझेदारी 

नई दिल्ली,

सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम 5 दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली आए हैं। भारत – सिंगापुर के द्वीपक्षीय संबंधों के 60वर्ष पूरे होने पर दोनों देश उत्साहित हैं। सिंगापुर के राष्ट्रपति की इस 5 दिवसीय भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों में सेमीकंडक्टर, औद्योगिक पार्क, कौशल विकास, डिजिटलीकरण और व्यापार विकास में साझेदारी बढ़ने की बहुत उम्मीदें हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को नई दिल्ली में सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से मिलेंगे। सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी चर्चा करेंगे। राष्ट्रपति मुर्मु उनके सम्मान में भोज का आयोजन भी करेंगी। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने बुधवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति थर्मन से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने सेमीकंडक्टर, औद्योगिक पार्क, कौशल विकास, डिजिटलीकरण और व्यापार विकास में सहयोग पर चर्चा की।

डॉ. जयशंकर ने कहा कि दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों के 60 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, ऐसे में उन्हें विश्वास है कि सिंगापुर के राष्ट्रपति की यात्रा भारत-सिंगापुर व्यापक रणनीतिक साझेदारी को नई गति प्रदान करेगी।

SHARE