लाजवाब हैं सीएम योगी, 54 मंत्रियों के साथ महाकुंभ में भी लगा दिया दरबार, कैबिनेट की बैठक होगी फिर होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, फिर होगा त्रिवेणी में स्नान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने 54 मंत्रियों के साथ महाकुंभ में भी लगा दिया दरबार, कैबिनेट की बैठक होगी फिर होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस फिर होगा त्रिवेणी में स्नान। सीएम योगी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में प्रदेश को सौगात देने वाली कई योजनाओं और प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी।

मंत्री परिषद की बैठक महाकुंभ नगर के अरैल स्थित त्रिवेणी पुष्प में होगी। मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में धर्म क्षेत्र एवं धर्म गलियारा समेत कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने की उम्मीद है। पूरा मंत्री परिषद संगम स्नान और पूजन भी करेगा। देर रात तक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाता रहा।

इस बैठक में प्रयागराज को केंद्र में रखकर कई प्रस्तावों पर मुहर लगने की उम्मीद है। इसमें प्रयागराज एवं वाराणसी समेत सात जिलों को मिलाकर धर्म नगरी, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या एवं चित्रकूट को मिलाकर धार्मिक सर्किट और संगम क्षेत्र को हमेशा के लिए प्लास्टिक मुक्त रखने समेत कई प्रस्ताव शामिल हैं।

SHARE