प्रयागराज महाकुंभ में अब तक लगभग 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया 

प्रयागराज महाकुंभ में अब तक लगभग 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया है। अभी भी प्रतिदिन ळश्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है। सभी रेलवे स्टेशन भीड़ से खचाखच भरे हुए हैं। हर कोई महाकुंभ में जाने के लिए हर संभव प्रयास करते नजर आता है और अनेक मुसीबतों का सामना करते हुए भी किसी भी तरह ट्रेन में सवार होकर महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के लिए जाना चाहता है।

प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए उमड़े श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने बक्सर रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बना दिया। हालात इतने बेकाबू हो गए कि यात्रियों के बीच धक्का-मुक्की और मारपीट तक की नौबत आ गई। श्रद्धालु ट्रेन में चढ़ने के लिए एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने लगे, जिसे काबू में करने के लिए आरपीएफ और जीआरपी को मोर्चा संभालना पड़ा।

पटना रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन श्रद्धालुओं का रेला बना रहता है। यहां हर दिन जबरदस्त भीड़ रहती है और यात्रियों में ट्रेन में चढ़ने की जल्दी के कारण अफरा तफरी मचती है जिससे यात्रियों को परेशानी भी होती है लेकिन आस्था इतनी ज्यादा है कि यह परेशानी इनको विचलित नहीं करती।

SHARE