आगरा।
प्लांट लवर्स द्वारा 16 फरवरी रविवार को ग्रीन विला इंदर एन्क्लेव बल्केश्वर में अडेनियम पौधे की एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें अमरेंद्र सचान जी व अखिलेश पांडे जी द्वारा अडेनियम के री-पोटिंग से लेकर उसके रखरखाव व उसको किस तरह से सुंदर तरीके से तैयार किया जाए, सिखाया गया।
कार्यशाला में बताया गया कि यह एक बहुत प्यारा पौधा है और उसको बहुत ज्यादा देखभाल व पानी की जरूरत नहीं होती। अडेनियम को “रेगिस्तान का गुलाब” कहा जाता है। सभी ने अडेनियम को लगाने से सम्बंधित काफी प्रश्न भी किए और अगले दो-तीन दिनों में उसकी री-पोटिंग करने को कहा।
कार्यक्रम का आयोजन प्लांट लवर्स संस्थापक रितु गोयल द्वारा किया गया। संचालन श्रुति सिन्हा जी ने किया। व्यवस्था अंजली स्वरूप, रजनी अग्रवाल, साक्षी शर्मा, कुमुद पांडे व मोंटी अग्रवाल ने सँभाली। उपस्थित रहे डॉ अरुण उपाध्याय, डॉ सीमा नागपाल सडाना, डॉ सुनीता पंजवानी, आर के जैन, मंजू वार्ष्णेय, संजय कुमार, क्षमा दुबे, शिवानी सिंह, आंचल वर्मा, डॉली अग्रवाल, जितेन्द्र शर्मा।
रितु गोयल द्वारा सभी प्रकृति प्रेमियों को उपहार में एक पौधा और खाद का पैकेट दिया गया। साथ ही आपस में पौधों का आदान-प्रदान किया गया।