बेगूसराय जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौनी में फाइलेरिया उन्मूलन को अभियान शुरू

समुदाय को फाइलेरिया जैसी बीमारी से जागरूक करने के लिए रोगी हितधारक मंच का होगा गठन

रोगी हितधारक मंच गठन हेतु सामुदायिक केंन्द्र में हुआ बैठक का आयोजन

बेगूसराय।

फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से उन्मूलन हेतु स्वास्थ्य विभाग ने जिले के बौरनी प्रखंड में अभियान शुरू कर दिया है। जहां स्वास्थ्य विभाग के साथ सिफार समुदाय के बीच जाकर वहां के लोगों के साथ एक मंच बनाकर इस गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगी साथ ही बचाव की भी जानकारी प्रदान करेगी ।
इस बात की जानकारी देते हुए बरौनी सामुदायिक केंद्र के प्रभारी डॉ संतोष कुमार ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जिस मंच का गठन किया जाएगा उसका नाम होगा रोगी हितधारक मंच। इस मंच के गठन हेतु केंद्र में सभी सीएचओ , एएनएम,आशा फैसिलिटेटर एवं को विगत सोमवार को जिले से आये हुए भीडीसीओ कुश कुमार के द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया गया है।

डॉ संतोष ने बताया कि रोगी हितधारक मंच का गठन हर हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र अंतर्गत किया जाना है जिसके सदस्य के रूप में उस केंद्र की सीएचओ, एएनएम, वहाँ के मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, राशन डीलर, आशा फैसिलिटेटर, आगंवाड़ी सेविका के साथ खुद फाइलेरिया से पीड़ित लोग भी रहेंगे। इस मंच को बनाने का मुख्य उदेश है समाज के उन लोगों को जागरूक कारण एवं इस बीमारी से बचने हेतु सर्वजन -दवा सेवन अभियान में दवा खाने के लिए प्रेरित करना, जो अभी भी इस संक्रमित बीमारी से होने वाले खतरे के बारे में अनजान हैं एवं दवा खाना ये कहकर टाल देते हैं की हमें ये बीमारी नहीं हो सकती है।

सामुदायिक केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार ने बताया की रोगी हितधारक मंच के गठन से उन लोगों तक पहुँचने में हमें आसानी होगी जो फाइलेरिया से ग्रसित होकर हांथी पाँव को ढोते तो हैं पर इलाज के लिए सरकारी स्वास्थ्य संस्थान नहीं पहुँचते हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें इस गंभीर बीमारी के लिए उचित प्रबंधन एवं साफ -सफाई के लिए जागरूक करने के साथ उन्हें एमएमडीपी किट भी उपलब्ध कराना है ।

SHARE