वर्तमान में अनेकों रोग फैले हुएंं हैं उसी बीच एक ओर जिसने पूरी दुनिया को चिंतित किया हुवा है
वो है🦠कोरोना वायरस।
👉वैसे तो समझ आता है कि फार्मा जगत मोटा पैसा कमाने के लिए खुद ही वाइरस लैब्स में तैयार कर अनेकों लोगों की जिंदगी को खत्म करता है, वैक्सीन निकालता है दवा निकालता है और खूब बेचता है- इसे कहते हैं डर का धंधा
🚩खैर भारत मे कोई भी वाइरस ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाया था, जब तक भारत आयुर्वेद को मानता रहा, दादी मां के नुस्खे मानता था। दादी किसी बडे डॉक्टर से कम नही होती थी। भारत गौ को माता मानता है…लेकिन अब भारत मे भी अनेकों बीमारियां हो रही हैं क्योंकि हम आधुनिक होने के नाम पर अज्ञानी जो हो गए हैं।
*🤷♂छोटे छोटे बच्चे डिप्रेशन जैसी जटिल समस्या के शिकार हो रहे हैं, सर्दी, जुकाम, बुखार जैसी बीमारी तो आये दिन लग जाती है।
डिप्रेशन का नि:शुल्क उपचार है गौमुत्रार्क, गौ सेवा अर्थात गाय की टाट को प्रतिदिन सहलाओगे त़ो डिप्रेशन 15 से 30 दिनों में छुमन्तर हो जायेगा।
शराब की आदत छुडाने के लिए
जिन्हें शराब पीने की आदत हो वो रोज शराब की जगह गौझरण अर्क पियें। इससे उनकी शराब की लत छूट जाएगी, साथ ही शराब के कारण पनपती उनकी कई बीमारियाँ भी दूर होंगी ।
🌷गले व छाती के रोगों में क्या करें🌷
➡ १) गले में दर्द, खाँसी, कफ, संक्रमण (इन्फेक्शन ) आदि में आधा चम्मच पिसी हल्दी मुँह में रखकर मुँह बंद कर लें | लार के साथ हल्दी अंदर जाने से उपरोक्त सभी बीमारियों में आराम मिलता है | बच्चों की टॉन्सिल्स की समस्या में ऑपरेशन न कराके इस प्रयोग से लाभ लें | (बच्चों के लिए हल्दी की मात्रा – पौन चम्मच)
➡ २) छाती की गम्भीर बीमारियाँ जैसी – डीएमए, पुरानी खाँसी, न्युमोनिया आदि में सुबह आधा कप ताजा गोमूत्र कपड़े से ७ बार छानकर पीना लाभदायक है |
गोमूत्र नहीं मिले तो आश्रम की गौशाला में बना हुआ १०-१५ ग्राम गोझरण अर्क और उतना ही पानी मिलाकर लेना भी लाभदायी है | ५ – ६ महिने तक लगातार गोमूत्र पीने से क्षयरोग (टी.बी.) में भी आराम मिलता है |
➡ ३) दमे में प्रतिदिन खाली पेट १ – २ ग्राम दालचीनी का चूर्ण गुड़ या शहद मिलाकर गरम पानी के साथ लेना हितकारी है |
🌷 *सुख-शांति व बरकत के उपाय* 🌷
🌿 *· तुलसी को रोज जल चढायें तथा गाय के घी का दीपक जलायें |
🍃 *· सुबह बिल्वपत्र पर सफेद चंदन का तिलक लगाकर संकल्प करके शिवलिंग पर जल अर्पित करें तथा पूरी श्रद्धा से प्रार्थना करें कि मेरे परिवार में, मेरे पास पडोस में मेरे समाज में और मेरे देश में सुुुख शान्त्ति बनी रहे। विश्व केेेे सभी प्राणी स्वस्थ सुखी संपन्न रहें।