- राज्यसभा में कांग्रेस सांसद ऑस्कर फर्नांडिस ने कहा कि गोमूत्र और योग अत्यधिक लाभप्रद है।
राष्ट्रीय गौधन महासंघ व अन्य बहुत से गौपथी वैज्ञानिकों के लिये बडी सफलता।
आज गौपैथी को विश्व भर में मान्यता मिलती जा रही है। इसी सिलसिले में आज देशभर में जो कोरोना का विषाणु फैलता जा रहा है उससे लड़ने की क्षमता भी गोमूत्र और पंचगव्य में है ऐसी स्थितियों की जायजा लेते हुए आज हमने अध्ययन किया तो पता चला कि इसी सिलसिले में राज्यसभा में भी चर्चा हुई थी उसी चर्चा का कुछ अंश हम पेश कर रहे हैं इस आलेख में।
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद ऑस्कर फर्नांडिस ने गोमूत्र और योग के फायदे गिनाए. उन्होंने सदन में बताया कि कैसे गोमूत्र के कारण एक शख्स को नई जिंदगी मिली, साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि योग के कारण ही आज वह सही से खड़े हो पा रहे हैं.
राज्यसभा में राष्ट्रीय भारतीय आयुर्विज्ञान प्रणाली आयोग विधेयक 2019 और राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग विधेयक 2019 पर चर्चा मे भाग लेते हुए कहा कि मैं बिल का समर्थन करता हूँ। उन्होंने आगे कहा कि मेरे दोस्त जयराम रमेश मेरी खिंचाई करते हैं जब मैं गोमूत्र की बात करता हूं।
कांग्रेस सांसद ने मेरठ के एक व्यक्ति की सत्य घटना भी बतायी। उन्होंने कहा कि मैं मेरठ में एक आश्रम गया था। मैंने वहां एक स्वामीजी से मुलाकात की और मुझे वापस मेरठ आना था, लेकिन मुझे मार्ग नहीं मालूम था। स्वामीजी ने मेरी बहुत सहायता की और उन्होंने रास्ता दिखाने के लिए अपना एक ड्राइवर मेरे साथ भेज दिया।
ऑस्कर फर्नांडिस ने कहा कि इस दौरान ड्राइवर ने मुझे बताया कि उसे कैंसर था। कोई दवाई काम नहीं कर रही थी, थक हार कर आखिरकार मैंं इस आश्रम आ गया। इस आश्रम में मुझे औषधि के रूप में गोमूत्र दिया गया। उसे लेने के बाद बहुत आराम मिला और मेरे कैंसर का इलाज हो गया। मैंने फैसला लिया कि मैं जीवन भर इस आश्रम में सेवा ही करूंगा। मैं कोई भी नौकरी नहीं करूंगा, क्योंकि इस आश्रम ने मुझे नव जीवन दिया है।
‘मैं योग के कारण ही आज चल पा रहा हूँ’
कांग्रेस सांसद ने अपना खुद का अनुभव साझा करते हुए कहा कि मैं गांव में खेती कर रहा था। जब मैं संसद के लिए चुना गया तो मुझे संसद या खेती दोनों में से एक का चुनाव करना था। मेरे पास कोई विकल्प नहीं था और मुझे खेती छोड़नी पड़ी। मेरे घुटनों में बहुत दर्द हुआ करता था। जब मैं उसका परीक्षण कराने डॉक्टर के पास गया तो एक डॉक्टर ने मुझे बताया कि आपके घुटनों को बदलना होगा।
ऑस्कर फर्नांडिस ने बताया कि मैंने डॉक्टर से पूछा कि इसके अलावा कोई ओर विकल्प है क्या? मुझे कुछ और सुझाव दे सकते है क्या? डॉक्टरों के पास इसका ओर कोई उपाय नहीं था। उस समय मेरे घुटनों में इतना दर्द था कि मैं सीढ़ी भी नहीं चढ़ पाता था। उस समय मुझे योग का सहारा मिला। मैंने व्रजासन शुरू किया और आज मैं खुलकर बता सकता हूं कि इसके बाद मैं बिना किसी दिक्कत के रेसलिंग भी कर सकता हूं।