बिहार मुख्य राज्य

कोरोना से जंग जीतने को जीविका ने बढ़ाए कदम

<!– wp:paragraph –>
<p> 196 गरीब परिवारों को दिए गए दो-दो हजार रुपए</p>
<!– /wp:paragraph –>

<!– wp:paragraph –>
<p>-80 जीविका दीदियों ने तैयार किए 15 हजार मास्क </p>
<!– /wp:paragraph –>

<!– wp:paragraph –>
<p>बांका, 04 अप्रैल</p>
<!– /wp:paragraph –>

<!– wp:paragraph –>
<p>अब कोरोना से जंग जीतने के लिए जीविका ने भी अपने कदम बढ़ाए हैं। इसके लिए स्वयं सहायता समूह एवं ग्राम संगठन के जरिये कोरोना के संक्त्रमण से बचने के लिए मास्क तैयार करने से लेकर संगठन से जुड़े गरीब व जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक सहायता देने और अनाज उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा कोरोना के संक्त्रमण से बचाव के लिए देशव्यापी लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए जीविका दीदी अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को घर मे रहने के लिए जागरूक भी कर रही हैं।इसके साथ ही सेनिटाइजेशन व सोशलडिस्टेंट की जानकारी देते हुए संक्त्रमण से बचाव की टिप्स भी दे रही हैं। जीविका की ओर से क्षेत्र के चिह्नित महागरीब परिवारों को सतत जीवकोपार्जन योजना (एसजीवाई ) के तहत आर्थिक मदद भी की जा रही है। जीविका के डीपीएम संजय कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए जीविका की ओर से जागरूकता कार्यक्त्रम चलाए जा रहे हैं। इसके अलावा स्वयं सहायता समूह से जुड़े परिवार व क्षेत्र के चिह्नित महा गरीब परिवारों की मदद भी की जा रही है।गरीब परिवारों को दी जा रही आर्थिक सहायता लॉकडाउन में गरीबों को हो रही परेशानियों को देखते हुए जीविका की ओर से सतत जीवकोपार्जन योजना (एसजीवाई) के तहत जिले के चिह्नित 440 महागरीब परिवारों को आर्थिक सहायता के तौर पर दो-दो हजार रुपये दिए जा रहे हैं। अब तक 196 परिवारों के बीच राशि का वितरण किया जा चुका है। इसमे बांका सदर प्रखंड के 18, बेलहर प्रखंड के 65, रजौन के 50, बौंसी के 18, फुल्लीडुमर के 20 एवं धोरैया के 25 परिवार शामिल हैं। ये वैसे बेसहारा महिला प्रधान गरीब परिवार है, जिसकी जिंदगी की गाड़ी महिलाएं खींच रही हैं।संक्त्रमण से बचाव के लिए सभी प्रखंडों में तैयार किया जा रहा मास्क :कोरोना के संक्त्रमण से बचाव के लिए जिले के सभी 11 प्रखंडों में जीविका की स्वयं सहायता समूह से जुड़ी जीविका दीदी मास्क तैयार कर रही हैं। वे मास्क तैयार कर स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उपलब्ध करा रही हैं। जहां से आमलोगों के बीच नि:शुल्क मास्क का वितरण किया जा रहा है। जीविका के प्रशिक्षण अधिकारी रूपेश कुमार तोमर ने बताया कि जिले में 80 जीविका दीदी मास्क तैयार कर रही हैं। वे अबतक 15 हजार मास्क तैयार कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को मुहैया करा चुकी हैं, जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से ही रॉ मटेरियल दिए जा रहे हैं। मास्क तैयार कर रहीं जीविका दीदी को प्रति मास्क चार से पांच रुपये के दर से राशि का भुकतान भी किया जाएगा।एसएचजी से जुड़े जरूरतमंद परिवारों को मिलेगा अनाज लॉकडाउन की वजह से जिले के कई गरीब परिवार खाद्य संकट से जूझ रहे हैं। इसे देखते हुए जीविका की ओर से ग्राम संगठन के जरिये स्वयं सहायता समूह से जुड़े जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सुरक्षा निधि योजना के तहत जरूरत के मुताबिक अनाज उपलब्ध कराए जाएंगे। इस योजना के तहत अनाज लेने वाले परिवारों को तीन महीने में अनाज की राशि का भुकतान करना होगा। इसके लिए उस लाभुक को किसी भी तरह का कोई ब्याज व अतिरिक्त राशि नहीं देनी पड़ेगी। जीविका की ओर से 15 अप्रैल तक जिले में कार्यरत सभी 1355 ग्राम संगठनों को अनाज खरीद के लिए राशि उपलब्ध करा दी जाएगी। </p>
<!– /wp:paragraph –>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *