लॉकडाउन में रक्तदान करने वालों को विशेष सम्मान, पास भी मिलेगा

रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने का लिया गया फैसला
केंद्र व राज्य सरकार ने इसे लेकर जारी की गाइडलाइन
भागलपुर-
लॉकडाउन में कम हो रही रक्तदाताओं की संख्या के कारण क्षेत्रीय ब्लड बैंक समेत पूर्वी बिहार के सभी ब्लड बैंकों में खून की कमी होती जा रही है। कोरोना महामारी के बीच ब्लड बैंकों का कोष भरा रहे और मरीजों को खून की कमी न हो, इसे लेकर सरकार ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने का फैसला किया है। केंद्र से लेकर सूबे की सरकार ने गाइडलाइन जारी किया है।
गाइडलाइन में कहा है कि रक्तदान करनेवालों को न केवल ब्लड बैंक की तरफ से विशेष सम्मान दिया जायेगा, बल्कि लॉकडाउन में रक्तदान करने वालों को आने-जाने में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए जिला प्रशासन विशेष पास भी जारी करेगा। मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरसी मंडल ने बताया कि लॉकडाउन के पहले अस्पताल स्थित क्षेत्रीय ब्लड बैंक में एक हजार यूनिट के करीब खून था, लेकिन आजकल यह संख्या घटकर 160 पर आ चुकी है। हालांकि मायागंज अस्पताल को कोरोना अस्पताल में तब्दील करने के बाद खून की मांग में कमी आयी है, लेकिन ब्लड बैंक में एक माह में महज छह यूनिट ही रक्त जमा हुआ है, जबकि इस दौरान औसतन हर रोज 25 से 30 यूनिट खून मरीजों को दिया गया।
रक्तवीरों को मिलेगा विशेष सर्टिफिकेट
क्षेत्रीय ब्लड बैंक की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिव्या सिंह ने बताया कि मायागंज अस्पताल में भर्ती मरीजों को अगर खून की जरूरत होती है तो उससे बिना प्रोसेसिंग शुल्क लिए बिना ही खून दिया जाता है। हालांकि उसे अपने साथ रक्त देने वाले को लाना होता है। थैलीसिमिया, एचआईवी पॉजीटिव, स्किल सेल एनीमिया, एप्लास्टिक एनिमिया, दुर्घटना में घायल मरीज, लावारिस मरीज, इमरजेंसी में पीपीएच (प्रसव बाद होने वाले रक्तश्राव) के मरीज को बिना डोनर लाये भी खून दिया जाता है। स्वैच्छिक रक्तदान करने वालों के आवागमन को आसान करने के लिए उन्हें अस्पताल प्रशासन स्तर से पास उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही कोरोना संकटकाल में रक्तदान करने वाले इन रक्तवीरों को रक्तदान से संबंधित विशेष सर्टिफिकेट भी प्रदान कराए जायेगा।
ब्लड ट्रांसपोर्टशन के लिए उपलब्ध कराया जायेगा वाहन
मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मंडल ने कहा कि दान में मिलने वाले रक्त को ब्लड बैंक तक ले आने के लिए न केवल वाहन उपलब्ध कराया जायेगा, बल्कि सरकारी वाहन नहीं उपलब्ध रहा तो किराये पर वाहन भेजा जायेगा। रक्तदान करने वालों से अपील है कि रक्तदान का समय, स्थान व तिथि पहले से ही बता दें, ताकि ससमय ब्लड कलेक्शन के लिए वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही आयोजकों को रक्तदान स्थल पर रक्तदान करते वक्त सामाजिक दूरी का पालन कराना होगा।
सुरक्षा नियमों का पूर्ण पालन करने का है निर्देश
एडवाइजरी में रक्तदान करने वाले केंद्रों व ब्लड बैंकों में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर विशेष सावधानी व कोरोना के मापदंड के अनुपालन करने की बात कही गयी है, ताकि रक्तदान केंद्रों पर कोरोना का संक्रमण नहीं फैले। इसके तहत हाथों की धुलाई, रक्तदान करने वाले क्षेत्र की सफाई, रक्तदानी के लिए जीवाणुरहित सामग्री व एंटीसेप्टिक क्लीनर की व्यवस्था होनी चाहिए।
SHARE