पनकी में समाजसेवियों ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

कानपुर: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हालांकि कोरोना संकट के बीच भी सफाई कर्मचारी, पुलिस, डॉक्टर से लेकर मीडियाकर्मी अपने कामों में जुटे हुए हैं. इस बीच पनकी क्षेत्र में आज समाजसेवियों ने इनका सम्मान भी किया गया.

पनकी मे आज काली मठिया के पास ढोल-नगाड़ों के साथ सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी, डॉक्टर और मीडियाकर्मियों पर फूलों की बरसात की. इसके साथ ही फूलों की माला पहनाकर इनका स्वागत भी किया गया.

समाजसेवी गोविंद सिंह चौहान ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया था कि सफाईकर्मी, डॉक्टर, पुलिस या मीडियाकर्मी, इन सभी का अभिनंदन करें. इसी क्रम में आज समाजसेवियों ने सफाईकर्मी, पुलिस, डॉक्टर और मीडियाकर्मियों का अभिनंदन किया.

पनकी के स्थानीय समाजसेवी गोविंद सिंह चौहान, दिनेश गुप्ता, राज , विशाल गुप्ता , जय त्रिवेदी , धर्मेंद्र सिंह यादव , शिवम सिंह आदि लोगो ने कोरोना योद्धाओं के रूप में कार्य कर रहे सफाईकर्मियों ,पुलिसकर्मी एवं मिडीया कर्मियों को फूल की माला पहना के के सम्मान किया गया।

SHARE