जितेन्द्र सिंह शंटी सहित कई समाज सेवियों को कोरोना वारियर्स अवार्ड एक्सीलेंस 2020 से सम्मानित किया गया।
-कोरोना काल में देश के असली कोरोना योद्धाओं को मिला कोरोना वारियर्स अवार्ड।
दिल्ली कोरोना के खिलाफ अपनी सबसे मुश्किल जंग कोरोना योद्धाओं के मजबूत इरादे की वजह से ही लड़ रही है, दिल्ली के हीरो अपने परिवार की चिंता न करते हुए दिन-रात बस दिल्ली को सुरक्षित बनाने में जुटे हुए हैं, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के संकटकाल में कोरोना योद्धाओं को भी कोरोना के संक्रमण का शिकार होना पड़ा है, लेकिन कोरोना इनके हौसलों को पस्त नहीं कर पाया है।
अपने दिल्ली के कोरोना योद्धाओं का जोश, जुनून और लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी के समर्पण का तहे दिले से शुक्रिया और सम्मान देने के लिए केशव फाउंडेशन द्वारा कोरोना योद्धा अवार्ड फंक्शन दिल्ली के यमुना विहार स्थित महाराजा अग्रसैन भवन में आयोजित किया, इस मौके पर पुलिस, डॉक्टर, समाजसेवी, पत्रकार के साथ-साथ अदृश्य रूप से भी अन्य साथी हमारे लिए कोरोना योद्धा हैं, जो खुद के साथ अपने परिवार की भी चिता किए बगैर दिन-रात समाज की सेवा में लगे रहे हैं। अपनी जान का जोखिम लेकर जो लोग कोरोना के संकटकाल में आम लोगों की सुरक्षा कर रहे हैं, वे सम्मान के हकदार हैं।
केशव फाउंडेशन द्वारा कोरोना योद्धा अवार्ड फंक्शन दिल्ली के यमुना विहार स्थित महाराजा अग्रसैन भवन में शहीद भगत सिंह सेवा ट्रस्ट के संस्थापक शेरे दिल्ली जितेन्द्र सिंह शंटी जिन्होंने कोरोना पीड़ित लाशों के विधिवत अंतिम संस्कार कर मानवता का प्रेरणा बने, इनके द्वारा शवों का संस्कार, व सेवा भाव को हर किसी ने सराहना किया, उनके द्वारा किये गए इन कार्यों को कोरोना वारियर्स अवार्ड एक्सीलेंस 2020 से सम्मानित किया। साथ ही प्रधानमंत्री कोरोना राहत कोष में दान करने वाले प्रसिद्ध समाजसेवी नीरज गुप्ता जी , , आजतक के एंकर निदा अहमद, चिराग गोठी आजतक से ,दीपक शर्मा जेलर तिहाड़ जेल संदीप मारवाह जी ( मारवाह स्टूडियो ) , दिल्ली पुलिस के मंडावली थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार नेमा जी ,भजनपुरा थानाध्यक्ष अशोक शर्मा जी , जाफराबाद थानाध्यक्ष राममेहर सिंह जी , नाद फाउंडेशन के संस्थापिका निशी सिंह, गौरव गुप्ता ,यासिर गुरदेजी (प्रमुख अजमेर शरीफ दरगाह), पुर्वी दिल्ली जोन चेयरमैन के के अग्रवाल, व महंत राजेश्वरानंद जी महाराज राजमाता मंदिर झंडेवालान शाहदरा , ओमप्रकाश प्रजापति ,मनीष सोलंकी,गौरव शर्मा ,प्रिया गोस्वामी (कवियत्री), IM S के डॉक्टर विकास को कोरोना वॉरियर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच सञ्चालन प्रसिद्ध टी वी होस्ट संतोष टंडन ने किया, कार्यक्रम में निगम पार्षद प्रमोद गुप्ता , डॉ यु के चौधरी, प्रसिद्ध भजन गायक कुमार विशु, व , कवि भुवनेश सिंघल, योगेश सोलंकी, अजय जैन, रवि, समाजसेवी गौतम देवल, दीपक देवल, समाजसेवी विजय बंसल जी, केसरिया भारत से संजय शर्मा जी , हरियाणवी गायक वीर दहिया(सिंगर तेरी अखियां का ये काजल ) व अवनी जैन,रमन सैनी , मंगेश त्रिवेदी योगगुरु , सौरभ जैन समाजसेवी, पवन वर्मा , मोहित मेहरोत्रा , टीकम सिंह यादव जगप्रवेश हॉस्पिटल से उपस्थित रहे।
अंत में केशव फाउंडेशन के संस्थापक लोकेश वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।