कश्मीरियों पर हमला करने वाले ‘टुकड़े गैंग’ को दे रहे है ताकतः मोदी
टोंक जमकर हमला बोला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले के बाद देश के कुछ हिस्सों से आईं कश्मीरी छात्रों पर हमले की खबरों पर कड़ा संदेश देते हुए कहा कि देश में यह नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग आतंकवाद के सबसे अधिक पीड़ित हैं और आए दिन उनकी गोली का निशाना बन रहे हैं। राजस्थान के टोंक में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि ऐसी हरकतें ‘भारत तेरे टुकड़े’ कहने वालों को बढ़ावा देती हैं। उन्होंने कश्मीर में आतंकियों का निशाना बन रहे आम लोगों को भी ‘शहीद’ जैसा ही बताया।
पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि पुलवामा हमले के बाद पड़ोसी मुल्क में हड़कंप मच गया है। मोदी ने कहा कि दुनिया के अधिकतर देश और लगभग सभी अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं पुलवामा हमले के विरुद्ध एकजुट होकर भारत के साथ खड़े हैं। मोदी ने कहा, ‘सीमा पर डटे हमारे सैनिकों पर, मोदी सरकार पर और मां भवानी के आशीर्वाद पर भरोसा रखिए, इस बार सबका हिसाब होगा।’
आतंक की फैक्ट्री पर ताला लगाने का काम मेरे हिस्से
पीएम ने कहा कि हमारे सुरक्षा बलों ने हमले के 100 घंटे के भीतर ही उसके जिम्मेदार एक बड़े गुनहगार को वहां पहुंचा दिया, जहां उसकी जगह थी। उन्होंने कहा, ‘दुनिया में शांति तब संभव नहीं है, जब तक आतंक की फैक्ट्री यूं ही चलती रहेगी। आतंक की फैक्ट्री पर ताला लगाने का काम मेरे हिस्से लिखा है, तो वैसा ही सही।
हमारे फैसलों और अपने कुकर्मों से पाक में हड़कंप मचा है
पीएम मोदी ने कहा, ‘पुलवामा हमले के बाद आपने भी देखा है कि कैसे एक-एक करके पाकिस्तान से हिसाब लिया जा रहा है। हमारी सरकार के फैसलों से वहां हड़कंप मचा है। अलगाववाद की भाषा बोलने वालों पर कार्रवाई तेज हुई है और यह आगे भी ये जारी रहेगी। यह नई नीति और नई रिति वाला भारत है।’
हमारी लड़ाई आतंकवाद के विरूद्ध है, कश्मीरी छात्रों को सुरक्षा का दिया भरोसा
पीएम ने कहा, ‘यदि देश में कश्मीरियों के खिलाफ कोई भी घटना होती है तो यह गलत है। इससे ‘भारत तेरे टुकड़े’ कहने वालों बढ़ावा मिलता है। हिंदुस्तान के किसी कोने में कश्मीर के लाल की हिफाजत का काम मेरे देश के हर व्यक्ति का है। मैं कश्मीर के भाइयों से कहना चाहता हूं कि 40 साल से आप भी इससे पीड़ित हैं।’
उन्होंने आगे कहा, कि ‘दो साल पहले 100 से अधिक कश्मीर के सरपंच मुझसे मिलने आए। मैंने उनसे कहा कि आप आएं हैं मुझे खुशी है। वे पंचायत के चुनाव कराना चाहते थे। मैंने उनसे कहा कि आपको वादा करना होगा कि कश्मीर में कोई भी स्कूल आतंकी घटना की भेंट नहीं चढ़ना चाहिए। उस समय उन्होंने वादा किया था कि वे अपने सिर कटा देंगे, लेकिन स्कूलों को जलने नहीं देंगे। इसी का परिणाम है कि कश्मीर के लोगों ने आतंकियों की खबरें पुलिसवालों को ही दीं। यदि आतंकवाद को जड़ से उखाड़ना है तो गलती न करें, हर सच्चा कश्मीरी आतंक के कारण परेशान हैं।’
पाक पीएम को दिलायी सच्चाई की याद
पीएम मोदी ने कहा कि जब पाकिस्तान में नई सरकार बनी तो स्वाभाविक है कि मैंने उनके नए पीएम को फोन करके बधाई दी थी। मैंने उनसे कहा था कि बहुत लड़ लिया हम दोनों ने, और इस लड़ाई से पाकिस्तान ने कुछ नहीं पाया। आप खेल की दुनिया से राजनीति में आए हैं। आइए दोनों देश मिलकर गरीबी के विरूद्ध लड़ें। श्री मोदी ने बताया कि उस समय पाक के नए पीएम ने कहा था मोदी जी मैं पठान का बच्चा हूं, सच्चा बोलता हूं, सच्चा करता हूं। आज पाक के पीएम को इन शब्दों की कसौटी पर खरा उतरने की आवश्यकता है।