SSC GD Constable Notification 2021: जल्‍द जारी हो सकता है नोटिफिकेशन, यहाँ से जानें लेटेस्ट अपडेट

स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (SSC) कांस्‍टेबल जनरल ड्यूटी के पदों पर भर्ती के लिए जल्‍द नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. नोटिफिकेशन 25 मार्च तक जारी  किया जाने वाला था।

लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद संभावना जताई जा रही थी कि भर्ती का नोटिफिकेशन 15 जून से 20 जून तक जारी कर दिया जाएगा. लेकिन एक बार फिर नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है।

आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं की गई थी मगर अधिकांश राज्‍यों में शुरू हो रही अनलॉक की प्रक्रिया को देखते हुए यह संभव है कि जून के अंतिम सप्‍ताह तक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाए. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नोटिस जारी किया जाएगा.

नोटिफिकेशन नहीं जारी होने से लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार बढ़ गया है. इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 1 जुलाई को जारी  कर  दिया जाएगा. क्योंकि आयोग की तरफ से  लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।

इस भर्ती के लिए 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. भर्ती के तहत सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल ( SSB), नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती की जाएगी।

ऐसे में माना जा रहा है कि भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जुलाई तक जारी रहेगी. वहीं, परीक्षा सितंबर-अक्टूबर में आयोजित की जाएगी।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 में कम से कम 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए।

इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।

SHARE