भारत इथियोपिया के मैत्री समाज और लायंस क्लब दिल्ली वैज ने संयुक्त रूप से आयोजित होली मिलन। (Indian Ethiopian Friendship Society and Lions Club Delhi Wise jointly organized Holi Milan )

भारत इथियोपिया के मैत्री समाज और लायंस क्लब दिल्ली वैज ने संयुक्त रूप से आयोजित होली मिलन

तरंग संवाददाता: नई दिल्ली: भारत इथियोपिया के मैत्री समाज और लायंस क्लब दिल्ली वैज ने संयुक्त रूप से आयोजित होली मिलन।
भारत इथियोपिया के मैत्री समाज और लायंस क्लब दिल्ली वैज ने संयुक्त रूप से आयोजित होली मिलन इथियोपिया के सांस्कृतिक केंद्र में राजनयिकों और परिवारों के सदस्यों से मिलकर किया ।
इथियोपिया के सी.डी.ए. मुख्य अतिथि थे।
छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त इस आयोजन में उपस्थित थे |
के एल मल्होत्रा (आई.सी.एच.आर. के महासचिव) ने अपने स्वागत भाषण में होली त्यौहार का भारतीय संस्कृति में महत्त्व बताया |
लायन गौरव गुप्ता अध्यक्ष लायंस क्लब दिल्ली वैज और भारत इथोपियन मैत्री समाज के कोषाध्यक्ष ने मेहमानों का भारतीय शैली और उपहारों के साथ स्वागत किया ।
नाइजीरिया के राजदूत, सीडीए पनामा, अंगोला और ईजिप्ट के राजनयिक भी इस अवसर पर पहुंचे ।
श्रीमती राखी गुप्ता – पंजाब के कमिश्नर, श्री एस सी जैन – जज, नवाब काज़िम अली – पूर्व मंत्री, श्री शरद कोहली – अर्थशास्त्री, श्रीमती रेखा गुप्ता –  प्रभावयुक्त व्यक्तित्व एवं इनरव्हील से श्री विक्रम शर्मा  और श्रीमती उर्वशी मित्तल भी मौजूद थे |


होली गीत पर गली पाठशाला के छात्रों की प्रस्तुति को सब ने सराहना दी। डॉ विनोद वर्मा अध्यक्ष चुने गए और लायन संजीव गोयल और लायन दीपक शर्मा ने सभी मेहमानों को उपहार भेंट किए गये।

 

Indian Ethiopian Friendship Society and Lions Club Delhi Wise jointly organized Holi Milan on Tuesday in the Ethiopian cultural center with the members of diplomats and families.
Ethiopian CDA Was the chief guest.
Former Chhattisgarh Governor Shekhar Dutt was present in the event.
K. L. Malhotra (Secretary General of IHR) in his welcome address highlighted Holi festival as an important importance in Indian culture.

Lion Gaurav Gupta President Lions Club Delhi Wise and Treasurer of India Ethiopian Friendship Society welcomed the guests with Indian style and gifts.

Ambassador of Nigeria, CDA Panama, Angola and Egypt diplomat also arrived on this occasion.
Mrs. Rakhi Gupta – Commissioner of Punjab, Mr. S.C. Jain – Judge, Nawab Kazim Ali – Former Minister, Mr. Sharad Kohli – Economist, Mrs. Rekha Gupta – Shri Vikram Sharma and Mrs Urvashi Mittal were also present from the influential personality and enviras.
Everybody appreciated the presentation of the students of the street school on the Holi song. Dr. Vinod Verma was elected president and Lion Sanjeev Goyal and Lion Deepak Sharma presented gifts to all the guests.

SHARE