मूर्धन्य साहित्यकार एवं वरिष्ठ पत्रकार पद्मभूषण दादा बनारसीदास चतुर्वेदी के 129 वें जन्मोत्सव

फिरोजाबाद 24 दिसंबर

मूर्धन्य साहित्यकार एवं वरिष्ठ पत्रकार पद्मभूषण दादा बनारसीदास चतुर्वेदी के 129 वें जन्मोत्सव पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया पत्रकारों साहित्यकारों तथा समाजसेवियों ने गांधी पार्क चौराहा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया |
उपजा प्रेस क्लब एवं माथुर चतुर्वेदी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में कई साहित्यकार पत्रकार व समाजसेवी सुबह 9:30 बजे गांधी पार्क चौराहे पर एकत्रित हुए उन्होंने दादा बनारसी दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया |


कोरोना संक्रमण के चलते संक्षिप्त संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित नगर निगम की महापौर श्रीमती नूतन राठौर ने कहा कि दादा जी ने विकासशील भारत में पत्रकारिता करते हुए पत्रकारिता के नए मापदंडों को स्थापित किया साफ सफाई के प्रति प्रेरणा दाता रहे हमारा प्रयास है कि उनके सपनों को साकार किया जाएगा | सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि प्रवासी भारतीयों के लिए दादाजी जीवन पर्यंत उनकी समस्याओं को उठाते रहे आज भी प्रवासी भारतीयों के सम्मेलनों में दादाजी का स्मरण किया जाता है |
वरिष्ठ अधिवक्ता अनूप चंद जैन एडवोकेट ने कहा कि दादाजी वरिष्ठ साहित्यकार के साथ-साथ पत्रकार एवं सच्चे समाजसेवी थे साहित्यकारों में उनके नाम से ही फिरोजाबाद की पहचान है | उपजा के प्रांतीय अध्यक्ष द्विजेंद्र मोहन शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि उनकी स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए एक वाचनालय व पुस्तकालय की स्थापना किए जाने की मांग नगर निगम से की |
श्री माथुर चतुर्वेदी क्लब के अध्यक्ष दिलीप चतुर्वेदी भैया जी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दादाजी ने साख प्राप्त कर हम सब का मान बढ़ाया हम उनके हमेशा आभारी रहेंगे | उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष उमाकांत पचौरी एडवोकेट ने कहा कि दादाजी पत्रकारों व साहित्यकारों के प्रेरणा स्रोत मार्गदर्शक व हित चिंतक रहे उनके द्वारा स्तर हीन समाचारों का विरोध करते हुए पत्रकारों को नई दिशा व दशा देने का कार्य किया गया पत्रकार जगत उनका सदा ऋणी रहेगा |
इस अवसर पर भोला नाथ चतुर्वेदी अरविंद चतुर्वेदी एडवोकेट राकेश शर्मा चुन्नू विनय चतुर्वेदी नीलमणि चतुर्वेदी बनारसीलाल भोला सभासद हरिओम वर्मा प्रमोद राजोरिया विजय शर्मा जितेंद्र शर्मा मनोज त्रिपाठी प्रशांत वशिष्ट अंकित राणा संजीव भोला राजेश कुमार जिज्ञासु वशिष्ठ उमेश राठौर कन्हैया तिवारी निर्भय चतुर्वेदी देवेंद्र चतुर्वेदी विनायक चतुर्वेदी दिनेश भाई अभिषेक जैन रमेश बाल्मिक राजीव राजीव चतुर्वेदी सीए राजकुमार सिंह कौशल राठौर रवि वर्मा रविंद्र वर्मा शैलेंद्र चतुर्वेदी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे

SHARE