नए साल पर मोदी सरकार ने 12 करोड़ लोगों को बड़ा तोहफा दिया

आप पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो फिर आपकी किस्मत एक बार जागने जा रही है। सरकार इन लोगों के लिए खजाने का पिटारा खोलने जा रही है। केंद्र सरकार इस योजना से जुड़े लोगों के खाते में जल्द ही दसवीं किस्त ट्रांसफर करने जा रही है।

इस योजना से जुड़े करीब 12 करोड़ किसानों को फायदा होगा। सरकार ने पिछले साल 25 दिसंबर 2020 को किसानों को पैसा ट्रांसफर किया था। इस बार कयास लगाए जा रहे हैं कि नए साल से पहले पैसा खाते में आ जाएगा। कुछ मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक माना जा रहा है कि केंद्र सरकार नए साल पर किसानों के खाते में दसवीं किस्त भेजने की तैयारी में लगी है।

मोदी सरकार किसानों के खाते में इस योजना की 9 किस्त भेज चुकी है। किसानों के खाते में सलाना 2,000 रुपये की तीन किस्त यानी 6000 रुपये डायरेक्ट भेजती है। इस योजना का उद्देश्य देश के किसानों की आमदनी को बढ़ाना और सीधे तौर पर उनकी आर्थिक मदद है।

ये जानकारी और अपना नाम लिस्ट में देखने के लिए ये काम करें –

SHARE