बिहार समाचार

बिहार समाचार

तरंग:पटना– मैट्रिक परीक्षाफल 2019
बीएसइबी ने कम्पार्टमेंट परीक्षा की घोषणा की, अगले माह होगी परीक्षा, कम्पार्टमेंट की परीक्षा, 11 अप्रैल से 16 अप्रैल तक छात्र भर सकेंगे फॉर्म, अधिकतम दो विषयों में फेल छात्र ही बैठेंगे परीक्षा में।

तरंग:पटना– मैट्रिक परीक्षाफल 2019
स्क्रूटनी के लिए बीएसइबी ने तारीख तय की गयी, 9 अप्रैल से 18 अप्रैल तक छात्र कर सकेंगे आवेदन, 70 रूपये शुल्क देकर छात्रों को आवेदन की सुविधा।

 

अपहृत छात्रा के ना मिलने से नाराज लोगो ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध किया प्रदर्शन।

तरंग:नालन्दा– आक्रोशित लोगों ने दुकान बंद कर सड़क पर टायर जला किया आगजनी, पिछले 3 अप्रैल से अपहृत छात्रा के ना मिलने से नाराज लोगो ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध किया प्रदर्शन। गोकुलपुर ओपी के बोधनगर की घटना।

 

 

दीवार गिरने से 7 वर्षीय बच्चे की मौत
तरंग:नालन्दा – आटा चक्की मिल के कंपन से दीवार गिरने से 7 वर्षीय बच्चे की मौत।पावापुरी बजार की घटना। मिल मालिक की लापरवाही का मामला।

 

 

कट्टा व कारतूस के साथ एक अपराधी बन्दी।

तरंग:नालन्दा– एक देशी कट्टा 2 जिंदा कारतूस 3 खोखा के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, चंडी थाना पुलिस ने नरसंडा गांव से किया बन्दी बनाया।

तरंग:नालन्दा – नहाय खाय के साथ आज से शुरु हो गया 4 दिवसीय लोक आस्था का महापर्व चैती छठ। व्रतधारियों ने विभिन्न छठ तालाबों में स्नान कर दाल कद्दू का प्रसाद ग्रहण किया!

तरंग:नालन्दा: बाजार बंद कर आगजनी मामले में पुलिस ने 8 नमाजद और 4 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ किया प्राथमिकी दर्ज । कल अपहृत छात्रा की बरामदगी को लेकर गोकुलपुर ओपी के बोधनगर में बाजार बंद कर किया था हंगामा।

तरंग:नालन्दा: अनियंत्रित ट्रक ने बस में मारी टक्कर दर्जनों घायल। घटना सिलाव थाना क्षेत्र के सीमा गांव के समीप की।

तरंग:नालन्दा– ऑटो पर पीछे लटके युवक सड़क पर गिरा पीछे से आ रही ट्रक ने रौंदा मौके पर मौत । वेना थाना इलाके के पैठना गाँव की घटना

तरंग:नालन्दा: छात्रा की बरामदगी नहीं होने और बंद समर्थकों पर प्राथमिकी किए जाने के विरोध में लोगों ने दूसरे दिन भी बोधनगर बाजार को रखा बन्द। हरनौत प्रखण्ड के गोकुलपुर की घटना!

तरंग:नालन्दा– धान की खरीदारी नही होने से नाराज सैकड़ो ग्रामीण समाहरणालय पहुँच जिलाधिकारी से लगायी गुहार । जिलाधिकारी ने जाँच के बाद खरीद का दिया आश्वासन। इस्लामपुर प्रखंड का मामला।

SHARE