एक ही दिन में 4000 केस दर्ज होने के बाद अब दिल्ली में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू लगेगा

दिल्ली में कोरोना के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार अब वीकेंड कर्फ्यू की तैयारी कर रही है.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, “ओमाइक्रोन वेरिएंट से मौत का खतरा कम है लेकिन इसका संक्रमण जल्द से जल्द बेहतर है और हमने शनिवार और रविवार को दिल्ली में कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है।”

उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के सभी सरकारी दफ्तरों में जरूरी काम करने वाले कर्मचारियों को छोड़कर बाकी कर्मचारी घर से काम करेंगे.

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 4,000 नए मामले सामने आने के बाद सिसोदिया ने कहा कि निजी दफ्तरों में भी 50 फीसदी कर्मचारी घर से काम करेंगे.

दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही पॉजिटिविटी रेट घटकर 6.46 फीसदी पर आ गया है.

SHARE