केजरीवाल जागों, आयुष्मान को लागू करो, नहीं तो सत्ता छोड़ दिल्ली से माफी मांगो-पूनम पाराशर झा

केजरीवाल जागों, आयुष्मान को लागू करो, नहीं तो सत्ता छोड़ दिल्ली से माफी मांगो-पूनम पाराशर झा

आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में रोक कर केजरीवाल दिल्ली की जनता के सबसे बड़े शत्रु बन गये है-पूनम पाराशर झा

केजरीवाल राजनीतिक स्वार्थ को जल्द से जल्द त्याग कर दिल्ली के लोगों के लिए आयुष्मान भारत योजना लागू करें नहीं तो दिल्ली की जनता आगामी लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को शून्य पर लाने के लिए तैयार है-पूनम पाराशर झा

नई दिल्ली, 08 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती पूनम पाराशर झा के नेतृत्व में आज महिला मोर्चा की सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल सरकार के आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू होने से रोकने को लेकर आईटीओ रेड लाईट से आईटीओ ब्रिज तक मानव श्रृंखाला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया।

इस मानव श्रृंखला में दिल्ली महिला मोर्चा उपाध्यक्ष श्रीमती अरूणा रावत, श्रीमती श्याम बाला छिल्लर, मंत्री श्रीमती रेनू चैधरी, श्रीमती कुलवंत कौर, जिला अध्यक्षा श्रीमती छविकला सिंह, श्रीमती राजरानी छिक्कारा, श्रीमती स्मिता कौशिक, श्रीमती शोभा शुक्ला, श्रीमती मनि बंसल, श्रीमती अनिला शर्मा, श्रीमती मधु सिसौदिया, श्रीमती प्रेमलता गौर, श्रीमती वीना शर्मा, श्रीमती प्रियल भारद्वाज एवं महिला मोर्चा की सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित हुई।

मानव श्रृंखला को सम्बोधित करते हुये दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्षा श्रीमती पूनम पाराशर झा ने कहा कि दिल्ली की भोली-भाली जनता केजरीवाल के भ्रष्टाचार व जन लोकपाल आन्दोलन के झूठे फरेब में आ गई और दिल्ली के लोगों ने केजरीवाल को भारी बहुमत के साथ दिल्ली के शीर्ष पद पर बैठा दिया। केजरीवाल सरकार के 4 सालों के कार्यकाल में दिल्ली की जनता को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास के आधार पर आम लोगों के लिए आयुष्मान भारत योजना पूरे देश में लागू की। इस योजना के तहत 5 लाख का मुफ्त ईलाज सीधे तौर पर जनता को मिलता है लेकिन केजरीवाल ने अपने अराजक व्यक्तित्व के कारण दिल्ली में इसे लागू होने से रोक दिया है जिसके कारण दिल्ली की जनता इसके लाभ से वंचित हो गई है।

श्रीमती पूनम पाराशर झा ने कहा कि पूर्ण राज्य के नाम पर दिल्ली के लोगों को गुमराह करने वाले केजरीवाल से मैं पूछना चाहती हूँ कि देश की जनता के हितों की सबसे बड़ी योजना आयुष्मान भारत को दिल्ली में अभी तक क्यों लागू नहीं किया गया है। आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में रोककर केजरीवाल दिल्ली की जनता के सबसे बड़े शत्रु बन गये है।

श्रीमती पूनम पाराशर झा ने कहा कि आज यहां एकत्रित नारी शक्ति जानबूझ कर गहरी नींद में सोये केजरीवाल को जगाने के लिए आई है। हम केजरीवाल को यह संदेश देना चाहती है कि अपने राजनीतिक स्वार्थ को जल्द से जल्द त्याग कर दिल्ली के लोगों के लिए आयुष्मान भारत योजना लागू करें नहीं तो दिल्ली की जनता आगामी लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को शून्य पर लाने के लिए तैयार है। केजरीवाल जागो आयुष्मान को लागू करो, नहीं तो सत्ता छोड़ दिल्ली से माफी मांगो।

SHARE