बदरपुर विधानसभा आरडब्लूए की मांग,  सरकार करें दोषियों पर कार्रवाई

बदरपुर विधानसभा आरडब्लूए की मांग  सरकार करें दोषियों पर कार्रवाई सरजीत चौकन जी ने बताया जो पहचान पत्र कूड़े के ढेर में मिले हैं हमारे क्षेत्र के लोगों के साथ इस प्रकार का खिलवाड़ बरदाश्त नहीं और यह  पोस्ट से भेजने की यहां के लोग अपने बच्चों की वोट बनवाते हैं वह नौजवान साथी नवयुवक सोचता है मैं देश के लिए वोट करूंगा और पहचान पत्र का इंतजार करते हैं और पहचान पत्र कूड़े में मिलते हैं यह एक राजनीतिक षड्यंत्र भी महसूस होता है गंदी राजनीति का हिस्सा नौजवानों के लिए भी क्योंकि नौजवान भी तो जिनकी अभी उम्र हुई है वह भी इंतजार कर रहे थे हमारे पहचान पत्र आ जाएंगे लेकिन कूड़े के ढेर में पहचान पत्र बदरपुर क्षेत्र की जनता व आरडब्ल्यूए मांग करती है दोषियों पर कार्रवाई हो गिरफ्तारी हो एफ आई आर दर्ज हो दूध का दूध पानी का पानी हो यह किस का षड्यंत्र है

SHARE