रूस ने शुरू किए यूक्रेन पर हवाई हमले

रूस ने आखिरकार यूक्रेन पर हमले शुरू कर दिए हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर आक्रमण का आदेश देकर दुनिया के सामने भयंकर संकट खड़ा कर दिया है। पुतिन ने ‘यूक्रेन के विसैन्यीकरण और विमुद्रीकरण के उद्देश्य से विशेष सैन्य अभियान’ की घोषणा की। ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन ने एक दिन पहले ही आशंका जताई थी कि रूस किसी भी क्षण यूक्रेन पर हमला कर सकता है।  रूस के हमले के बाद सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें सामने आ रही हैं। 

यूक्रेन में विद्रोहियों यानी रूस समर्थकों इलाके में बमबारी होने लगी है। twitter पर ऐसी कई तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिनमें धमाके होते दिखाई दे रहे हैं। यूनाइटेड नेशन ने शांति की अपील की है।

SHARE