नई दिल्ली।
सरकार ने आठवें वेतन आयोग के गठन के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दी। इससे लाखों कर्मचारियों को लाभ होगा। सातवें वेतन आयोग का टर्म साल 2026 में समाप्त हो रहा है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग को गठित करने का फैसला लिया है।
इसके लिए राज्य सरकारें, PSU आदि से विचार-विमर्श किया जाएगा। आठवें वेतन आयोग के अध्यक्ष और दो सदस्यों के नाम का भी जल्द ही ऐलान कर दिया जाएगा।
7वां पे कमीशन 2016 में गठित हुआ था। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आठवां वेतन आयोग 2026 से लागू होगा।