यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद दुनियाभर ने रूस की निंदा की है। भारत ने कहा कि युद्ध की तीव्रता तत्काल कम करनी चाहिए। उधर, यूक्रेन के विदेश मंत्री ने दुनिया भर से रूस पर कार्रवाई के लिए अपील की। उन्होंने वित्तीय और मानवीय मदद भी मांगी है।
यूक्रेन के विदेश मंत्री ने एक बयान में ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिये दुनियाभर के तमाम देशों से कार्रवाई करने की अपील की है।
उन्होंने लिखा- इससे दुनिया का भविष्य दांव पर लगा है। इसके लिए उन्होंने सुझाव भी दिए। विदेश मंत्री ने लिखा- स्विफ्ट सहित रूस पर अब विनाशकारी प्रतिबंध लगाए जाने चाहिए। इसके अलावा रूस को हर तरह से सभी प्रारूपों में पूरी तरह से अलग कर दें।
उन्होंने दुनिया के तमाम देशों से यूक्रेन के लिए हथियार और उपकरणों की मांग के साथ ही वित्तीय और मानवीय सहायता भी मांगी है।