• पेशेंट सपोर्ट ग्रुप के सौजन्य से फाइलेरिया मरीजों का हुआ उन्मुखीकरण• मरीजों को वितरित की गयी निशुल्क दवा• 35 मरीजों को मिली फाइलेरिया प्रबंधन के टिप्स पटना/ 24 फ़रवरी: सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग फाईलेरिया से मुक्ति के लिए संकल्पित है और नियमित अंतराल पर एमडीए कार्यक्रम चलाकर लक्षित लोगों को फाइलेरिया दवा खिलाने की मुहिम चलाती है. सीफार(सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च) द्वारा गुरुवार को पटना के फुलवारी प्रखंड के आलमपुर गुनपुरा पंचायत में फाइलेरिया से होने वाली रुग्णता प्रबंधन एवं विकलांगता रोकने के लिए फाइलेरिया रोगियों का प्रशिक्षण एवं विमर्श का आयोजन किया गया. यह आयोजन सीफार द्वारा गठित फाइलेरिया रोगियों के पेशेंट सपोर्ट ग्रुप के लिए की गयी थी. जिसमें आलमपुर गुनपुरा पंचायत के भुसेला दानापुर, गोरिया डेरा तथा लहियारचक गाँव के 35 फ़ाइलेरिया मरीज सम्मिलित हुए. कार्यक्रम का संचालन जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. आयोजित कार्यक्रम में फाइलेरिया मरीजों को रोग के समुचित प्रबंधन की जानकारी दी गयी और उनके बीच नि:शुल्क दवा का वितरण भी किया गया.खुद के साथ पूरे परिवार को खिलवायें फ़ाइलेरिया की दवा- डॉ. सुभाष चंद्र प्रसाद:मरीजों को फाइलेरिया प्रबंधन और नियमित दवा सेवन के महत्त्व के बारे में जानकारी देते हुए जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र प्रसाद ने बताया, संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जरुरी है कि मरीज नियमित रूप से बताये गए दवा का सेवन करें और अपने परिवारजनों को भी चाहे वो मरीज न भी हों तो एमडीए अभियान के दौरान डीइसी एवं एल्बेंडाजोल दवा का सेवन जरुर करने के लिए प्रेरित करें. पाँच साल तक एक बार इन दवाओं के सेवन से कोई भी व्यक्ति आजीवन फाइलेरिया के खतरे से मुक्त हो सकता है. उन्होंने बताया कि स्वच्छता का ध्यान और सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग फाइलेरिया से सुरक्षा देता है.डॉ. प्रसाद ने बताया फाइलेरिया उन्मूलन के लिए रोग पर दोहरा प्रहार करने की जरुरत है. एक तरफ जहाँ मरीजों का उपचार एवं प्रबंधन तो दुसरे तरफ ज्यादा से ज्यादा लोगों को साल में एक बार डीइसी एवं एल्बेंडाजोल दवा का सेवन कराना. जनमानस को दवा के लाभ के बारे में जागरूक करने की जरुरत है ताकि लोग फाइलेरिया रोग की गंभीरता और उसके खतरे से अवगत हो सकें.35 मरीजों को मिली फाइलेरिया प्रबंधन के टिप्स:कार्यक्रम के दौरान फाइलेरिया इंस्पेक्टर मोहम्मद मुस्तफा ने हाथीपाँव से पीड़ित मरीजों को अपने पाँव का सही तरीके से ख्याल रखने के विषय में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही उन्होंने पैरों को कैसे साफ़ करना चाहिए, इसके विषय में प्रदर्शन भी किया. उन्होंने कहा कि हाथीपाँव से पीड़ित रोगियों को अधिक समय तक खड़ा नहीं रहना चाहिए.साथ ही सोते समय उन्हें अपने पैरों के नीचे एक तकिये रख कर ही सोना चाहिए. बैठने के दौरान घुटने को नहीं मोड़ना चाहिए. इस दौरान 35 फाइलेरिया मरीजों को फाइलेरिया प्रबंधन की जानकारी दी गयी.मरीजों को संबोधित करते हुए फाइलेरिया इंस्पेक्टर मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि फाइलेरिया को हाथीपावं रोग के नाम से भी जाना जाता है. यह एक दर्दनाक रोग है जिसके कारण शरीर के अंगों में सूजन आ जाती है. यह क्यूलेक्स नामक मच्छर के काटने से फैलता है. आमतौर पर बचपन में होने वाला यह संक्रमण लसिका (लिम्फैटिक) प्रणाली को नुकसान पहुँचाता है. फाइलेरिया से जुडी विकलांगता जैसे लिंफोइडिमा( पैरों में सूजन) एवं हाइड्रोसील(अंडकोश की थैली में सूजन) के कारण पीड़ित लोगों के आजीविका एवं काम करने की क्षमता प्रभावित होती है.पंचायत मुखिया प्रमोद कुमार शर्मा ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि फ़ाइलेरिया जैसे गंभीर रोग के प्रति पहले की तुलना में अब सरकार अधिक सजग है. उन्होंने फ़ाइलेरिया मरीजों से अपील करते हुए कहा कि प्रशिक्षकों द्वारा प्रदान की गयी जानकारी को सभी सही रूप से अपनाएं. साथ ही उन्होंने सीफार संस्था को फ़ाइलेरिया मरीजों के प्रति संवेदनशील पूर्वक कार्य करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.इस अवसर पर वेक्टर जनित रोग सलाहकार कल्याणी कुमारी, पंकज कुमार,जिला वेक्टर जनित रोग अधिकारी, केयर इंडिया के डीपीओ वीएल अमर कुमार सहित सीफार टीम के उप राज्य कार्यक्रम प्रबंधक, रणजीत कुमार, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय के अधिकारीगण एवं अन्य उपस्थित थे.
Latest article
व्यापारिक संगठन कैट ने प्रयागराज कुंभ का लगाया अनुमान, कुंभ में होगा दो लाख...
प्रयागराज।
व्यापारिक संगठन कैट ने अनुमान लगाया है कि प्रयागराज कुंभ में दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार होगा। दुनियाभर की बहुराष्ट्रीय कंपनियां...
प्रशांत किशोर ने 14 दिन लंबा आमरण अनशन गंगा में डुबकी लगाकर समाप्त किया,...
पटना।
प्रशांत किशोर ने 14 दिन लंबा आमरण अनशन गंगा में डुबकी लगाकर समाप्त किया। पटना में गंगा पथ के पास आयोजित एक कार्यक्रम में...
सरकार ने आठवें वेतन आयोग के गठन के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दी, लाखों...
नई दिल्ली।
सरकार ने आठवें वेतन आयोग के गठन के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दी। इससे लाखों कर्मचारियों को लाभ होगा। सातवें वेतन आयोग का...
फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में घुसे अज्ञात व्यक्ति ने...
मुंबई।
फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में घुसे अज्ञात व्यक्ति ने सैफ पर चाकू से हमला किया जिसमें सैफ अली घायल...
सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम 5 दिन की भारत यात्रा पर, भारत – सिंगापुर...
नई दिल्ली,
सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम 5 दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली आए हैं। भारत - सिंगापुर के द्वीपक्षीय संबंधों के 60वर्ष...
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो भारत के 76वे गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि...
नई दिल्ली।
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो भारत के 76वे गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में भारत आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के...