इन दिनों दिल्ली का तापमान बढ़ने के साथ-साथ लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार भी तेजी से बढ़ रहा है। वहीं आज को उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रसिद्ध पाश्र्व गायक श्री हंसराज हंस ने अपने क्षेत्र में प्रातः 6 बजे रोहिणी के डिस्ट्रीक्ट पार्क से अपने चुनाव प्रचार का आरंभ किया। उनके साथ प्रचार प्रसार में स्थानीय विधायक व नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता भी मौजूद रहे। एक ओर जहां पार्क में योगा, जूस क्लब व सैकड़ों सैर करने वाले लोगों से मिले वहीं पार्क में ही मौजूद जैन गुरू विद्यासागर जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया और उनके मंच से सैकड़ों जैन श्रद्धालुओं को अपने सूफी अंदाज में गुरू वंदना सुनाकर मंत्रमुग्ध किया। इसी दौरान श्रद्धालुओं के साथ योगा भी किया।
इस कार्यक्रम में चार चांद तब लगे जब 11 बजे उनके साथ स्वरूप नगर में मशहूर डांसर सपना चैधरी व जाने माने पंजाबी गायक श्री दिलेर मेंहदी भी शामिल हुये तथा अपने अंदाज में वोटरों को लुभाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे। जहां एक ओर कलाकारों ने अपनी गायन से भारी भीड़ का मनोरंजन किया वहीं दूसरी ओर मोदी-मोदी के नारों से माहौल को भाजपामय बना दिया। इसके बाद यादव नगर, बुद्ध विहार, सेक्टर 3 रोहिणी, पश्चिम विहार, भैरो एन्क्लेव, मीरा बाग आदि में अनेक सभाओं में भारी भीड़ उमड़ी। सभाओं में स्थानीय नेता, जिला अध्यक्ष व भाजपा पार्षद, पूर्व स्थाई समिति अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे। निश्चित ही भाजपा प्रत्याशी का सूफी गायक होना अन्य पार्टी के प्रत्याशियों पर भारी पड़ने का कारण बन रहा है।