कानपुर में हिंसा, 35 उपद्रवी गिरफ्तार, लगेगी रासुका, चलेगा बुलडोजर

तीन दिन पहले से नई सड़क, पेंचबाग, चमनगंज, बेकनगंज और उससे सटे इलाकों में बाजार बंदी को लेकर लोगों को भड़काने का काम किया जा रहा था। खुलेआम पर्चे बांटे जा रहे थे। बाजार बंदी की आड़ में हजारों लोग जुटाए गए। साजिश रचकर बवाल कराया गया। जबरन दुकानें बंद कराई गईं। इस साजिश की भनक पुलिस और प्रशासन को नहीं लग सकी।

एलआईयू भी इनपुट जुटाने में फेल हो गई। बाजार बंदी का ऐलान करने के बाद एक पक्ष ने बहुसंख्यक वाले इलाकों में पर्चे बांटने शुरू कर दिए थे। तीन दिनों से पर्चे बांटने के बाद शुक्रवार सुबह से ही दुकानों को बंद कराना शुरू कर दिया गया। इसी दौरान बवाल शुरू हुआ।

कानपुर हिंसा मामले में वायरल वीडियो से उपद्रवियों को खोजा जा रहा है। सीएम योगी के सख्त निर्देशों के बाद एसआईटी का गठन हुआ। मामले में अब तक 35 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसके साथ ही 40 नामजद सहित एक हजार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। सीएम के निर्देश है कि सभी अपराधियों पर रासुका लगाने के साथ बुलडोजर कार्यवाही भी होगी।

SHARE