गुजरात के सूरत में फैमिली कोर्ट ने रिकॉर्ड बनाया है। एक दिन में तलाक, भरण-पोषण, बच्चों के संरक्षण आदि से संबंधित कुल 303 मामलों का निपटारा किया है। इस पर जज आरजी देवधारा ने कहा कि एक ही दिन में लगभग 30% मामलों का निपटारा हो गया है यह एक दिन का रिकॉर्ड है
मीडिया से बात करते हुए एडवोकेट प्रीति जोशी ने कहा कि कोरोना का अभिशाप कई लोगों के लिए आशीर्वाद बन गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान जब लोग घर पर रहते थे, अक्सर काम न होने के कारण वह अलग हुए साथी और बच्चों को याद करते थे। ऐसे में वह खुद ही एक समझौते की ओर आ गए।
एडवोकेट प्रीति जोशी ने बताया कि कोरोना के बाद हम बड़ी संख्या में वैवाहिक कलह के मामलों का निपटारा होते देख रहे हैं। हमने पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पुनर्मिलन के मामलों को देखा है, बड़े पैमाने पर समाज के लिए अच्छा है।