फिरोजाबाद।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फिरोजाबाद महानगर द्वारा एक बैठक की गई। इस साप्ताहिक बैठक में परिषद की आगामी योजनाओं को लेकर बुलाई गई प्रान्त सम्पर्क प्रमुख तेजवंत जी का मुख्य रूप से रहना हुआ। तेजवन्त जी ने आगामी योजनाओ को लेकर महानगर कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर आगामी योजना बनाई।
मुख्य रूप से बृक्षारोपण अभियान के तहत महानगर कार्यकर्ताओं ने तीस हजार बृक्षारोपण करके बृक्षमित्र बनने का संकल्प लिया साथ ही 9 जुलाई परिषद की स्थापना दिवस पर योजना बनाई गई।
महानगर के साथ साथ पूरे जिले में साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित करने का रूपरेखा तय की गई। जिनमे मुख्य रूप से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता , विचारगोष्ठी, स्वेक्षिक रक्तदान शिविर, मेधावी छात्र सम्मान समारोह, आदि कार्यक्रम करेगी।
बैठक में मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री विश्वेन्द्र शर्मा जी, विभाग प्रमुख मनोज गर्ग जी, महानगर अध्यक्ष अनिल सागर जी, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य राज पलिया, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य अतुल चौधरी, जिला सह सयोजक नेहा सिंह, महानगर सह मंत्री आदर्श भारद्वाज, सह मंत्री कशिश गुप्ता, तहसील सयोजक सोनू गुप्ता, कला मंच सयोजक निकिता दीक्षित, ईशान त्रिपाठी, कंचन कुशवाह, भोला यादव, क्रांति, नेहा गुप्ता, पायल, पूर्वा, शिवानी, आदि उपस्थित रहे।