राजस्थान में 13 अगस्त से होगी अग्निवीरों की भर्ती

सेना ने अग्निवीर योजना के तहत भर्ती के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू कर दी है। भारतीय सेना ने अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर राज्यवार तिथि भी जारी कर दी है।

भर्ती प्रकिया का आरंभ पंजाब के लुधियाना और कर्नाटक के बंगलौर से 10 अगस्त से शुरू हो रहा है। भर्ती रैली की अंतिम तिथि 22 दिसंबर को होगी। इस वित्तीय वर्ष की भर्ती प्रकिया क्षेत्रवार जारी की गई है।

इसमें साफ बताया गया है कि यह भर्ती कब और कहां होगी। ऐसे में भारतीय सेना में जाने के इच्छुक युवा इसकी तैयारी शुरू कर दें।

भारतीय सेना सामान्य डियूटी, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडमैन के पद पर भर्ती करेगी। पहले चरण में 25 हजार अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी। भर्ती की पूरी प्रकिया को लेकर भारतीय सेना ने अपनी वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दी है।

जिला———स्थान———तारीख
झुंझुनू—बीकानेर—13 अगस्त से 6 सितंबर
अलवर—अलवर—10 सितंबर से 24 सितंबर
जयपुर—जयपुर— 29 सितंबर से 14 अक्टूबर
कोटा—कोटा— 1 से 14 नंवबर (मैदान उपलब्ध हुआ तो)
जोधपुर—जोधपुर—28 नवंबर से 12 दिसंबर
(समय सारिणी में बदलाव संभव है)

SHARE