टैक्सपेयर ने बेहतर विकल्प का चुनाव किया- डॉ अजय कुमार, नेशनल जेनरल सेक्रेटरी, आईसीसीआई

नईदिल्ली-

इंटीग्रेटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के नेशनल जेनरल सेक्रेटरी डॉ. अजय कुमार ने कहा कि 2017-18 के मुकाबले 2018-19 में फाइनेंशियल इयर में आईटीआर ई फाइल की 19 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है जिससे साफ हो गया है कि अब लोगों में जागरूकता आई है और वे पेपर के जरिए ई फाइलिंग को ज्यादा प्रेफर कर रहे हैं। डॉ अजय कुमार ने कहा कि दो वित्तीय वर्ष के तुलना इस आधार पर नहीं की जा सकती है कि पेपर फाइलिंग हुई या ई फाइलिंग। यह तो तय है कि जिस प्रकार से बढ़ोत्तरी हुई है और पेपर के जरिए रिटर्न भरने वालों की संख्या में पहले के मुकाबले में कमी आई है, वह अच्छा संकेत है। आईसीसीआई के नेशनल जेनरल सेक्रेटरी डॉ अजय कुमार ने कहा कि असेसटमेंट इयर 2017-18 की तुलना में सिर्फ 0.14 करोड़ आईटीआर ही वित्त वर्ष 2018-19 में फाइल हुए, क्योंकि ये उस संबंधित असेसमेंट इयर के लिए रिवाइज्ड आईटीआर थे, जिन्हें सिर्फ नियमों में बदलाव के चलते फाइल किया जा सकता था और किसी दूसरे असेसमेंट इयर के आईटीआर को सुधार किए गए नियमों में फाइल नहीं किया जा सकता था। अजय कुमार ने कहा कि आने वाले दिनों में ई फाइलिंग की बढ़ोत्तरी के साफ संकेत नजर आ रहे हैं जो अर्थव्यवस्था के लिए काफी अच्छे संकेत हैं।

SHARE