भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 16561 नए मामले, दिल्ली में कोरोना ने तोड़ा 6 महीने का रिकॉर्ड

भारत में महामारी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 16,561 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 49 लोगों की मौत हुई। देश में पिछले कई हफ्तों से कोरोना के नए मामले 15,000 से 20,000 के बीच स्थिर बने हुए हैं।

दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बीते एक दिन में दिल्ली में 2,726 नए संक्रमित दर्ज किए गए है। इसके साथ ही पिछले 6 महीने के संक्रमित केसों का रिकॉर्ड टूट गया है। वहीं कोरोना के 6 मरीजों की मौत हो गई है।

यूपी में पिछले 24 घंटे में 1029 नए केस मिले है। बीते एक दिन में महामारी से 3 मरीजों की मौत हो गई है।

राजस्थान में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में 658 नए मरीज मिल है। इसमें सबसे ज्यादा मरीज राजधानी जयपुर में 214 संक्रमित पाए गए। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 517 कोरोना मरीज ठीक हुए है।

महाराष्ट्र में भी बीते 24 घन्टे में कोरोना के 1,782 नए मामले दर्ज किए गए है। इस दौरान महामारी से सात मरीजों की मौत हुई है।

SHARE