चीन के सामने आबादी बढ़ाने की चुनौती, वन चाइल्ड पॉलिसी होगी खत्म

चीन के सामने आबादी बढ़ाने की चुनौती आ गई है क्योंकि वहाँ वन चाइल्ड पॉलिसी के चलते जनसंख्या सन्तुलन बिगड़ने लगा है।

चीन अब अपनी चाइल्ड पॉलिसी के नवीनीकरण पर काम करने वाला है। राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रविवार को कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि नीति निर्माताओं को चिंता है कि आने वाले दिनों में देश की आबादी में बड़ी गिरावट आ सकती है, जिससे हमारी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंच सकता है।

गौरतलब है कि दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले देश चीन में 1.4 अरब लोग रहते हैं लेकिन, पिछले कुछ सालों से जन्म दरों में गिरावट के बाद नीति निर्माताओं को अंदेशा है कि आने वाले वर्षों में जन्म दरों का और घटना तय है। जिससे चीन युवा शक्ति में पिछड़ जाएगा और हो सकता है कि अर्थव्यवस्था को संभालने में भी।

शी ने बीजिंग में कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस में प्रतिनिधियों से कहा, “हम जन्म दर को बढ़ावा देने के लिए एक नीति प्रणाली स्थापित करेंगे और जनसंख्या को लेकर मजबूत राष्ट्रीय रणनीति का पालन करेंगे।

SHARE