औरंगजेब का शब्दकोश कितना खास था जिसे उसने शहजादे को हिंदी सिखाने के लिए बनवाया यह एक आश्चर्यजनक भी है। उसने अपने भाई की हत्या की। पिता को बंदी बनाया, लेकिन जब बेटों की परवरिश की बारी की आई तो एक पिता के तौर पर उसने हर वो कोशिश की जो बेटों को लायक बना सके। अपने अंतिम समय में उसको अपने कर्मों पर इतना पछतावा रहा है कि खुद को पापी तक कह डाला।
औरंगजेब ने भारतीय उपमहाद्वीप पर आधी सदी से भी ज्यादा समय तक शासन किया। अपने समय के सबसे धनी और शक्तिशाली शासक औरंगज़ेब के शासन में मुग़ल साम्राज्य अपने विस्तार के चरमोत्कर्ष पर पहुंचा। तमाम बुराइयों के बाद भी औरंगजेब ने एक ऐसा भी काम किया जिसे सराहा गया।
औरंगजेब ने अपने बेटे को बेहतर शिक्षा देने के लिए हिन्दी-फारसी शब्दकोश ‘तोहफ़तुल-हिन्द’ तैयार कराया। इतिहासकार ओम प्रकाश प्रसाद लिखते हैं कि औरंगजेब में उस शब्दकोश को इस तरह से तैयार कराया कि कोई भी फारसी जानने वाला इंसान आसानी से हिन्दी को सीख सके। इसकी एक प्रतिलिपि हाल में पटना की मशहूर खुदाबख्श खां ओरियंटल लाइब्रेरी में हाल में रखी गई है। इसे आम लोगों के लिए वहां रखवाया गया है।