बागेश्वर धाम के समर्थन में आयी हनुमान सेना

बागेश्वर धाम के समर्थन में आयी हनुमान सेना
समर्थन में नारेबाजी करते हुए योद्धाओं ने मारूति स्टेट तक निकाला मशाल जुलूस
सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने की वामपंथियों व कट्टरपंथियों की आलोचना

आगरा।

बागेश्वर धाम के समर्थन में हनुमान सेना के सैकड़ों योद्धाओं ने हाथों में मशाल लेकर नारेबाजी करते हुए अमरपुरा से बोदला होते हुए शाहगंज रोड मारूति स्टेट तक जुलूस निकाला।

षड्यंत्र व बयानबाजी बर्दाश्त नहीं

इस अवसर पर हनुमान सेना के प्रदेश अध्यक्ष सतीश शिवाजी ने वामपंथियों व कट्टरपंथियों पर प्रहार करते हुए कहा कि जब से धीरेन्द्र शास्त्री ने 70 परिवारों की घर वापसी कराई है, तब से श्याम मानव जैसे वामपंथी मानसिकता के लोग धीरेन्द्र शास्त्री को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हनुमान सेना सनातन धर्म पर कोई दूषित मानसिकता का प्रहार बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रदेश महामंत्री ज्ञानेंद्र फौजदार ने कहा कि बागेरूवर धाम व हमारे सनातन धर्म के ऊपर किसी भी प्रकार का षड्यंत्र व बयानबाजी बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

जुलूस में रहे शामिल:

जुलूस में मुख्य रूप से सतीश शिवाजी, ज्ञानेंद्र फौजदार, जयदीप गोला, संजय प्रजापति, देव केन, देशराज राजपूत, पवन खिरवार, सौरभ खिरवार, आदित्य शर्मा, रोहित शर्मा, आकाश ठाकुर, सौरभ प्रजापति, विशाल पंडित, सुमित कुशवाहा, सोनू राठौर, निशान्त, शुभम, विवेक कुशवाह, बादल कुशवाह, प्रशांत, जतिन, कान्हा, विवेक, अतुल, रोहित, राज, लवकुश खिरवार, शुभम खिरवार, अवतार खिरवार, हरिओम बघेल आदि शामिल रहे।

SHARE